23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूबहू! पहली बार यूं नहीं हारा भारत, लॉर्ड्स से पहले भी हुआ था ऐसा, तब सचिन और पाकिस्तान…

Like Lord's Test India has lost before as well: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को दिल तोड़ने वाली 22 रन से हार मिली, जब मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हो गए. रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी के बावजूद भारत ऐतिहासिक जीत से चूक गया. ऐसा नजारा भारत पहले भी देख चुका है, 1999 के चेन्नई टेस्ट में भी टीम इसी तरह पाकिस्तान से करीबी मुकाबला हार गई थी.

Like Lord’s Test India has lost before as well: लॉर्ड्स टेस्ट भारत के लिए दिल तोड़ने वाले अंदाज में खत्म हुआ, जब मोहम्मद सिराज ने बैकफुट पर एक डिफेंसिव शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर धीरे-धीरे स्टंप्स की ओर लुढ़क गई और गिल्लियां गिर पड़ीं. IND vs ENG 3rd Test में महान और ऐतिहासिक पारी खेल रहे रवींद्र जडेजा का संघर्ष नॉन स्ट्राइकर एंड से बस देखता रह गया, जब इंग्लैंड को 22 रन से जीत मिल गई. सिराज ने पांचवें दिन के आखिरी सत्र में रवींद्र जडेजा का साथ देते हुए 30 गेंदों तक संघर्ष किया और भारत को ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंचाया. लेकिन उनकी आखिरी गेंद ने भारत के सपनों को तोड़ दिया. हालांकि भारत को ऐसी हार पहली बार नहीं मिली है. यह नजारा बिल्कुल वैसा ही था जैसा 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई टेस्ट के अंत में देखने को मिला था.

लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें, तो चोट के कारण मैच से बाहर चल रहे शोएब बशीर तेज गेंदबाजों के थकने के बाद मैदान पर आए. उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की. चारों ओर खड़े फील्डरों को ध्यान में रखते हुए सिराज ने, बशीर के 6वें ओवर की पांचवीं स्लो शॉर्ट गेंद पर बहुत सॉफ्ट हैंड्स से डिफेंस किया. लेकिन दुर्भाग्यवश, गेंद सिराज की आंखों के नीचे गिरकर धीरे-धीरे स्टंप्स की ओर लुढ़कती चली गई और एक गिल्ली गिराकर मुकाबला खत्म कर दिया.

1999 चेन्नई टेस्ट में भी ऐसी ही थी कहानी

बिलकुल यही दृश्य 1999 के चेन्नई टेस्ट में देखने को मिला था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले का अंत भी ऐसे ही हुआ था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद यूसुफ और मोइन खान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 238 रन बनाए थे. भारत ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की फिफ्टी के दम पर 16 रन की मामूली बढ़त हासिल की. फिर शाहिद अफरीदी ने 191 गेंदों में 141 रन ठोककर भारत के सामने 271 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 136 रनों की वीरता दिखाई, जिसे नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए नयन मोंगिया (52) का साथ मिला. इन दोनों को छोड़कर कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

जैसे लॉर्ड्स में जडेजा अकेले लड़ते नज़र आए, वैसे ही चेन्नई में सचिन ने अकेले मोर्चा संभाला था. मोंगिया के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 218 था और 53 रन बाकी थे. सचिन ने नंबर 9 सुनील जोशी (8 रन) के साथ 36 रन जोड़कर स्कोर 254 तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद वह सातवें विकेट के रूप में आउट हो गए और भारत को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी.

हालांकि, आखिरी तीन विकेट महज 21 गेंदों में 4 रन जोड़ सके और भारत यह मैच 12 रन से हार गया. अंतिम विकेट के रूप में जवागल श्रीनाथ आउट हुए, उन्होंने भी बैकफुट से एक डिफेंसिव शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके पैरों के बीच से स्टंप्स में जा लगी, जैसे सिराज के साथ हुआ. फर्क बस इतना था कि चेन्नई में दोनों गिल्लियां गिर गई थीं.  इसके बाद भारत ने दिल्ली में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ कर ली थी. इस मैच का वीडियो भारत की लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद वायरल हो गया है.

लॉर्ड्स में भारत का आखिरी विकेट लेने वाले शोएब बशीर का जन्म तक 1999 के उस चेन्नई टेस्ट के बाद हुआ था. लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें, तो इंग्लैंड और भारत ने पहली पारी में समान रूप से 387 रन बनाए, इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 193 रन बनाकर भारत के सामने एक आसान सा दिख रहा टारगेट तय किया. लेकिन टेस्ट क्रिकेट और उसकी क्रूरता ने दिखा दिया कि क्यों वह अब भी सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ है. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत की पारी 170 रन पर समेट कर मुकाबले को अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.

AUS vs WI: 1888 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, बल्लेबाजों की कब्रगाह बना वेस्टइंडीज, इन 6 रिकॉर्ड्स से याद रहेगी सीरीज

स्कैन के बाद पता चला… ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेंलेंगे? शुभमन गिल ने दी अपडेट

दोनों तरफ से गर्मी, जैक क्रॉली से विवाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, अगली बार हम मिलेंगे तो…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel