23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Loksabha Election 2024: यूसुफ पठान को मिला तृणमूल से टिकट, भाई इरफान पठान का इमोशनल पोस्ट

Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. उनके भाई इरफान पठान ने उनको इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपकी सेवा भावना को पहचाना गया है.

Loksabha Election 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. टीएमसी ने रविवार को 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जिसमें पठान का भी नाम था. पठान जिस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं, उसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी वहां से सांसद हैं. यूसुफ को लोकसभा को टिकट मिलने के बाद उनके भाई टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने भाई को इसके लिए बधाई दी.

Loksabha Election 2024: इरफान पठान ने कही यह बात

इरफान पठान ने लिखा कि आपके धैर्य, दयालुता, जरूरतमंदों की मदद और आधिकारिक पद के बिना भी लोगों की सेवा करने के भाव को देखा गया. मुझे विश्वास है कि एक बार जब आप राजनीतिक भूमिका में कदम रखेंगे तो आप वास्तव में लोगों के दैनिक जीवन में बदलाव लाएंगे. बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि लोकसभा में महागंठबंधन बनेगा और कई विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन तूणमूल ने स्पष्ट कर दिया कि वह अकेले चुनावी रण में जाना चाहती है.

Loksabha Election 2024: अधीर रंजन चौधरी से होगी टक्कर

यूसुफ को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर पार्टी को उनका सम्मान ही करना था तो उन्हें राज्यसभा में भेजना चाहिए था. बंगाल से बाहरी लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने कहा कि इससे ममता बनर्जी के इरादे का पता चलता है. अगर ममता बनर्जी के इरादे अच्छे होते तो उन्होंने (INDI) गठबंधन से यूसुफ पठान को लाने के बारे में चर्चा की होती.

Loksabha Election 2024: अब सियासी पिच पर चौके-छक्के जमाएंगे यूसुफ पठान, कीर्ति भी उम्मीदवार

Loksabha Election 2024: महागंठबंधन में दरार

चौधरी ने कहा कि आम आदमी का ध्रुवीकरण करने और भाजपा की मदद करने के लिए पठान को उम्मीदवार के रूप में चुना गया है. जिससे कांग्रेस को हराया जा सके. कांग्रेस और तृणमूल INDI गठबंधन में एक साथ हैं. हालांकि, बंगाल में सीट बंटवारे की रणनीति नहीं अपनाई जा रही है. माना जाता है कि तृणमूल ने कांग्रेस से बहरामपुर और एक अन्य सीट की मांग की थी. लेकिन कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.

Loksabha Election 2024: ऐसा रहा है यूसुफ का क्रिकेट करियर

यूसुफ पठान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2007 में टी20 में डेब्यू किया था. उनका वनडे डेब्यू 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था. पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 810 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 33 विकेट भी चटकाए हैं. टी20 में यूसुफ ने 22 मैच में 236 रन बनाए हैं और 13 विकेट चटकाए हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel