Los Angeles Olympics: लॉस एंजिल्स ओलंपिक (Los Angeles Olympics) 2028 में 128 वर्षों के बाद एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होगी.ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों टीमें होंगी. दोनो वर्गों में 6-6 टीमें गोल्ड मेडल के लिए दावा पेश करेंगी. ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि कर दी है. ओलंपिक खेलों में इससे पहले पेरिस में 1900 में आयोजित किए गए खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था. तब क्रिकेट में फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ने ही हिस्सा लिया था. इन दोनों टीम के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था जिसे अनधिकृत टेस्ट मैच का दर्जा हासिल है. Indian cricket team has a chance to win gold in Olympics
T20 प्रारूप में खेले जाएंगे मुकाबले
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताओं में छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी. प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती हैं क्योंकि पुरुष और महिलाओं दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे 12 पूर्ण सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं.
The event programme and athlete quotas for the Olympic Games @LA28 have been approved by the IOC Executive Board.
— IOC MEDIA (@iocmedia) April 9, 2025
With a total of 351 medal events, 22 more than #Paris2024, the LA28 programme maintains the core athlete quota of 10,500.
All the details: https://t.co/oLbCJwRpWs pic.twitter.com/8DkN1D7aeI
कैसे क्वालीफाई करेंगी टीमें?
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालीफाई करने के तरीके कि अभी तक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा प्रवेश मिलना तय है. प्रत्येक वर्ग में बाकी पांच टीम क्वालिफिकेशन के जरिए इसमें अपनी जगह बनाएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि किसी निश्चित समय सीमा तक आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली पांच टीमों को अमेरिका के साथ ओलंपिक खेलों में प्रवेश किया जाएगा. क्रिकेट उन पांच खेलों में शामिल है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने अगले ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी थी. चार अन्य खेल बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश हैं.
22 मेडल बढ़ाए गए लॉस एंजिल्स ओलंपिक में
इस बीच आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को ओलंपिक खेल 2028 के लिए प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा को मंजूरी दी. इन खेलों में पेरिस ओलंपिक 2024 की तुलना में 22 अधिक पदक स्पर्धाएं होंगी. आईओसी ने ओलंपिक 2028 के लिए रिकॉर्ड 351 पदक स्पर्धाओं को मंजूरी दी है लेकिन खिलाड़ियों की संख्या 10500 ही रहेगी. खिलाड़ियों की संख्या में नए खेलों के 698 खिलाड़ी भी शामिल हैं. ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार टीम खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या समान होगी. अन्य खेलों में मुक्केबाजी में पुरुषों की तरह महिला वर्ग में भी समान सात वजन वर्ग होंगे.
ये भी पढ़ें…
Viral Video: बेटी बना संजय बांगर का बेटा, अदाएं ऐसी की शरमा जाएं दीपिका और तमन्ना
मैदान पर छक्के, जेब में करोड़ों: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर