23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

IPL 2025 Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

IPL 2025 Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के महासंग्राम का आगाज हो चुका है. पहले मैच शनिवार को कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें RCB ने रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. वहीं दूसरे दिन डबल हेडर है. इसके अलावा, तीसरे दिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का मुकाबला है. उससे पहले फ्रेंचाइजी की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है, जो कि लखनऊ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर साबित होगी. दरअसल, टीम ने चोटिल गेंदबाज मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. LSG की तरफ से एक लॉर्ड को टीम में शामिल किया गया है.

मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट का ऐलान

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ऐसे में अब LSG फ्रेंचाइजी की तरफ से शार्दुल ठाकुर ‘लॉर्ड’ को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें 2 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी IPL की तरफ से दी गई है. LSG का पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा. उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा, जोकि विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- मुंबई-चेन्नई के बीच होगा महा मुकाबला, इस टीम का पलड़ा है भारी, देखें संभावित प्लेइंग-11

यह भी पढ़ें- सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने… विजय माल्या ने RCB की जीत पर दिया बड़ा बयान, टीम की जमकर तारीफ की

मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. उन्हें लॉर्ड नाम से पुकारा जाता है. उन्होंने IPL में अपना डेब्यू साल 2015 में किया था. अभी तक वे पांच टीमों के लिए मैच खेल चुके हैं. वहीं, पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम में शामिल थे. लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुल को लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी की तरफ से बोली नहीं लगाई गई थी, जिसकी वजह से वह अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि, अब उन्हें बेस प्राइस पर LSG में शामिल कर लिया गया है.

100 विकेट पूरे करने का मौका

शार्दुल ठाकुल ने IPL 10 सीजन में कुल 95 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 94 विकेट चटकाए हैं. एक बार उन्होंने 4 विकेट हासिल किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन पर 4 विकेट है. ऐसे में अब उनके पास शानदार मौका है कि वह अपने IPL में 100 विकेट पूरे कर लें.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी? देखें संभावित प्लेइंग-11

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel