23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हम लकी हैं कि वो हमारे…’, मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल, कोच गंभीर ने भी जताई सहमति

Mohammed Siraj on Ravindra Jedeja: लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम संघर्ष करते हुए मैच को हारी. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पूरा दिन बिताया और 170 रनों तक पहुंची. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट तक जुझारुपन दिखाया.

Mohammed Siraj on Ravindra Jedeja: लॉर्ड्स में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में केवल एक खिलाड़ी, जिसने पूरी जुझारुता के साथ लड़ाई लड़ी, वे थे रवींद्र जडेजा. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. भले ही टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जडेजा का संघर्ष सबकी आंखों में बस गया. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जडेजा से कहा, “वो एक अविश्वसनीय लड़ाई थी. जडेजा की फाइट बिल्कुल कमाल की थी.”

भारत को 193 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था, लेकिन जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स की कसी हुई गेंदबाजी ने भारत को संकट में डाल दिया. चौथे दिन के अंतिम घंटे में ही भारत 58/4 पर लड़खड़ा गया. पांचवें दिन की शुरुआत में स्टोक्स और आर्चर ने भारतीय मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और स्कोर 112/8 हो गया. इसके बाद जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर संघर्ष किया. अंतिम विकेट के साथ जडेजा को मैच जिताने की जिम्मेदारी मिली, लेकिन सिराज भी शॉएब बशीर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. सिराज मैदान पर घुटनों पर बैठ गए और सिर झुका लिया, जबकि जडेजा 61(181)* पर नाबाद लौटे, लेकिन उनके चेहर पर अविश्वास के भाव साफ झलक रहे थे.

Cricket 2025 07 11T135006.379 1
‘हम लकी हैं कि वो हमारे... ’, मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल, कोच गंभीर ने भी जताई सहमति 3

सिराज ने कहा- “ऐसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है”

सिराज, जिन्होंने जडेजा के साथ 13.2 ओवर तक साझेदारी निभाई.  ने कहा, “जड्डू भैया जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. फील्डिंग, बॉलिंग, बैटिंग हर चीज में उन्होंने खुद को बेहतर किया है. वो टीम के लिए हर मुश्किल हालात में रन बनाते हैं. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास ऐसा खिलाड़ी है.”

जडेजा की बैटिंग में सुधार को लेकर भी टीम प्रबंधन ने उनकी तारीफ की है. पहले पारी में भी उन्होंने 72(131) रन बनाए थे और यह इंग्लैंड में उनका लगातार चौथा फिफ्टी-प्लस स्कोर था. भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा, “उनकी बल्लेबाजी अब एक अलग स्तर पर पहुंच गई है. पिछले दो टेस्ट में उन्होंने जो संयम और स्थिरता दिखाई है, वह कमाल की है. उनका डिफेंस अब बेहद मजबूत दिखता है, वो अब एक ‘प्रॉपर बैटर’ जैसे नजर आते हैं.”

बल्लेबाजी कोच कोटक बोले- “दबाव झेलने की खास क्षमता है”

वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने जडेजा की खासियत पर जोर देते हुए कहा, “मुझे हमेशा लगता था कि उनमें दबाव झेलने की खास क्षमता है. इतना अनुभव होने के बाद वो और परिपक्व हुए हैं. मुश्किल हालात में टीम को जो चाहिए होता है, जड्डू अक्सर वही करके दिखाते हैं. वो टीम के लिए बेहद अहम हैं.”

लॉर्ड्स का ऑनर्स बोर्ड निहारते रहे वैभव सूर्यवंशी, सचिन के पोर्ट्रेट पर रुके, बर्थडे बॉय कैप्टन म्हात्रे बोले- अब हम यहां…

बैग फेंक दिया गया, पांच दिन बाथरूम में बिताए, ब्रायन लारा ने सुनाया विव रिचर्ड्स से पहली मुलाकात का किस्सा

कोच बनने की दौड़ में ऋद्धिमान साहा, इस टीम में तराशेंगे प्रतिभाएं, दिल्ली रणजी टीम के लिए इन दो के बीच कड़ी टक्कर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel