27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया’, मैथ्यू हेडेन का डरावना खुलासा, बताया जब भारत में आई मुश्किल

Matthew Hayden on IPL 2025 Suspension during India Pakistan Clash: 2025 आईपीएल को पाकिस्तान के साथ सीमा-पार तनाव के कारण 7 मई को धर्मशाला में दिल्ली-पंजाब मैच के दौरान निलंबित करना पड़ा. मैदान से दर्शकों को निकालना और खिलाड़ियों की सुरक्षा आईपीएल प्रबंधन की प्राथमिकता रही. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कमेंटेटर्स के दृष्टिकोण से इस घटनाक्रम का पर अपनी बात रखी.

Matthew Hayden on IPL 2025 Suspension: खेल, खिलाड़ी और इससे जुड़े सभी लोगों का ध्यान केवल प्रतियोगिता को बेहतर और उच्चतम स्तर तक ले जाने पर होता है, लेकिन व्यवधान आते ही रहते हैं. इसी तरह का व्यवधान भारत की सबसे प्रिय 2025 इंडियन प्रीमियर लीग में आया, जब इसे पाकिस्तान के साथ सीमा-पार तनाव के कारण कुछ समय के लिए निलंबित करना पड़ा. निलंबन की शुरुआत 7 मई को हुई, जब धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच 10.1 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा. मैदान से दर्शकों को निकालना और खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे जरूरी कार्य था, जिसे आईपीएल प्रबंधन ने बखूबी निभाया. हालांकि, खिलाड़ियों के लिए यह एक ट्रॉमैटिक अनुभव था, जिसकी झलक उनके बयानों में दिखी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बताया कि यह घटनाक्रम कमेंटेटर्स के लिए कैसे घटित हुआ.

पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के कुछ बयान सामने आए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली भी शामिल हैं, जिनके पति मिचेल स्टार्क उस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. अब इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने खुलासा किया है. हेडन ने ऑल ओवर बार द क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, “मैं मुंबई से रातभर की फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचा था क्योंकि पंजाब के घरेलू मैदान (उस मैच के लिए) धर्मशाला के लिए सीधी फ्लाइट नहीं थी. धर्मशाला का मैदान शानदार है. लेकिन जब मैं दिल्ली पहुंचा तो हवाई अड्डा बंद था. यह वही समय था जब पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की थी और हम आसमान में उड़ते ड्रोन, ग्राउंड-टू-एयर मिसाइलों को निशाना बनाते देख रहे थे. माहौल बेहद भयावह था. हमें कार से चंडीगढ़ होते हुए धर्मशाला जाना पड़ा. यह करीब 11 से 12 घंटे की यात्रा थी. जब तक हम मैदान पर पहुंचे, हमें बताया गया कि मैच शुरू होने वाला है.” (Matthew Hayden on IPL 2025 Suspension during India Pakistan Clash)

पहली असामान्यता तब दिखी जब स्टेडियम की लाइटें बंद हो गईं. शुरुआत में यह ऑन-एयर एक तकनीकी समस्या लगी, लेकिन धीरे-धीरे पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब गया और खबरें आईं कि ड्रोन हमले की आशंका के चलते मैदान को खाली कराया जा रहा है. उस दौरान भारत के कई बड़े शहरों में ब्लैकआउट ड्रिल की गई थी.

हेडन ने बताया कि मैच से पहले कमेंटेटर्स को चेतावनी दी गई थी कि अगर लाइटें बंद होती हैं तो यह तकनीकी खराबी नहीं होगी. “लेकिन मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले हमें सुरक्षा संदेश दिया गया कि अगर लाइट टावर बंद हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि मैदान की सुरक्षा भंग हो गई है और इमरजेंसी इवैक्यूएशन की प्रक्रिया शुरू होगी.”

हेडन ने आगे कहा, “मैं ऑन-एयर मजाकिया अंदाज में बात कर ही रहा था कि पहला लाइट टावर बंद हो गया. मैंने दर्शकों को इसकी जानकारी दी. इसके तुरंत बाद दूसरा टावर भी बंद हो गया. अगले ही पल सुरक्षा कर्मी तेजी से पहुंचे. मैंने माइक बीच में ही छोड़ दिया और हमें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया.” उन्होंने कहा उस समय ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया. सच में.

Image 15
7 मई को मैच को रोके जाने के बाद खाली मैदान. तस्वीर- सोशल मीडिया.

हेडन ने कहा कि आईपीएल एक महान सर्वाइवर रहा है क्योंकि इसने अपने इतिहास में कई गंभीर परिस्थितियों को पार किया है. “यह एक बेहतरीन सर्वाइवर है और भारत के लिए ऐतिहासिक रूप से कठिन घटनाओं के बीच भी यह चला है. दूसरे सीजन में चुनावों के कारण इसे दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट करना पड़ा. कोविड आया और फिर हम इसे दुबई व मध्य पूर्व में खेलते रहे, लेकिन यह टूर्नामेंट फिर भी जारी रहा.”

आईपीएल में 7 मई को आया व्यवधान 17 मई को समाप्त हुआ. 10 दिन के विलंब के कारण आईपीएल 3 जून को समाप्त हुआ. पिछले 18 साल से खिताब को तरस रही आरसीबी ने पहली बार चैंपियन बनने का सूखा समाप्त किया. हेडेन का बात बिल्कुल सही है, कितने ही व्यवधान आए, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा चलायमान रही है.

ये भी पढ़ें:-

‘मेरा नाम लिया तो केस कर दूंगा’, युवराज सिंह एंड कंपनी के ‘तमाचे’ से तिलमिलाया पाकिस्तान

‘दुर्भाग्य से जो वह करते हैं…’ क्या बुमराह को वॉइट बॉल क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए? ग्लेन मैक्ग्रा ने दी ये सलाह

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताई जो रूट के साथ ऑन-फील्ड बहस की वजह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel