MI vs PBKS, IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया और प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर कब्जा कर लिया. हालांकि नंबर वन और दो का फैसला आरसीबी और लखनऊ के बीच 27 मई को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. आरसीबी जीत जाती है, तो उसके भी 19 अंक हो जाएंगे, लेकिन जीतने से भर से काम नहीं बनेगा, बल्कि आरसीबी को बड़े अंतर से मैच को जीतना होगा. मुंबई इंडियंस का स्थान पक्का हो गया. चौथे नंबर पर रहते हुए मुंबई की टीम प्लेऑफ में जाएगी.
सूर्या पर भारे पड़े प्रियांश और इंग्लिस
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सूर्यकुमार यादव की 57 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन पंजाब ने प्रियांश आर्य (35 गेंद, 9 चौके और दो छक्के, 62 रन) और जोश इंग्लिस (42 गेंद, 73 रन- 9 चौके और 3 छक्के) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.3 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 187 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने किया निराश
मुंबई की ओर से सूर्या को छोड़कर सभी स्टार बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर रिकेल्टन केवल 27 रन बनाकर आउट हुए, तो रोहित शर्मा भी मात्र 24 रन की पारी ही खेल पाए. हार्दिक पांड्या 26, नमन धीर 20 और विल जैक्स 17 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया. रही बात मुंबई के गेंदबाजों की, तो जसप्रीम बुमराह को छोड़कर सभी काफी महंगे साबित हुए. बुमराह ने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया. इसके अलावा मिशेल सेंटनर ने 4 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए. इन दोनों को छोड़कर सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.