27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने मैच जीतकर लगाई लंबी छलांग, वॉरियर्स निचले पायदान पर, देखें पॉइंट्स टेबल

MI vs UPW: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में 8 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इसके साथ ही टीम प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है.

WPL 2025 MI vs UPW: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, रोमांच अपने चरम पर है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में 8 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अभी भी टॉप पोजीशन पर बनी हुई है, लेकिन मुंबई की यह जीत टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना रही है. दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स की कहानी अब लगभग खत्म होती दिख रही है. लगातार हार के कारण वे अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. जिससे उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- हिटमैन पर उठे सवाल, तो सूर्यकुमार ने दिखाया आईना, रोहित शर्मा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

मुंबई इंडियंस की दमदार जीत

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने पहले यूपी वॉरियर्स को कम स्कोर पर रोका और फिर बल्लेबाजों ने सधी हुई पारी खेलते हुए आसान जीत दर्ज की. यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे चेज करते हुए मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. नेट रन रेट सुधारने के लिए यह जीत बेहद अहम रही. हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, “टीम का यह प्रदर्शन देखकर खुशी हो रही है। सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और हम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।” दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में अब भी टॉप पर बनी हुई है, लेकिन मुंबई इंडियंस लगातार दबाव बना रही है. यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं, जबकि आरसीबी और गुजरात जायंट्स भी अब संघर्ष कर रही हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

क्या मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में तहलका मचाएगी?

मुंबई इंडियंस की यह जीत टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना रही है. हरमनप्रीत कौर की टीम गजब की लय में है. अगर वे इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वे फाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं. अब सबकी निगाहें अगले मुकाबलों पर टिकी हैं. क्या दिल्ली कैपिटल्स अपनी टॉप पोजीशन बनाए रख पाएगी? क्या मुंबई इंडियंस नंबर 1 की कुर्सी छीनने में सफल होगी? और क्या यूपी वॉरियर्स कोई चमत्कारी वापसी कर पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले मैचों में मिलेंगे.

मैच का हाल

WPL 2025 का 16वां मुकाबला गुरुवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए UPW की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 150 रन बनाए. वहीं, 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस दौरान मुंबई की हेले मैथ्यूज ने 46 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से कुल 68 रन बनाए.

WPL 2025 की पॉइंट्स टेबल

स्थानटीममैच (M)जीत (W)हार (L)नेट रन रेट (NRR)अंक (Pts)अंतिम 5 मैच (Last 5)
1दिल्ली कैपिटल्स (DC)752+0.48210✅ ❌ ✅ ✅ ✅ ✅
2मुंबई इंडियंस (MI)642+0.2678✅ ✅ ✅ ❌ ✅
3गुजरात जायंट्स (GG)633+0.3576❌ ❌ ✅ ✅ ❌ ✅
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)624-0.2444✅ ❌ ❌ ❌ ✅ ❌
5यूपी वॉरियर्स (UPW)725-0.7854✅ ✅ ❌ ❌ ❌
WPL 2025 Points Table
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel