23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की WTC 2025 फाइनल में हार का IPL 2025 कनेक्शन, मिचेल जॉनसन ने हेजलवुड पर साधा निशाना

Mitchell Johnson on Josh Hazlewood and Australia Defeat WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हार मिली, जहां मार्क्रम और बावुमा ने मैच जिताया. पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने हार के लिए जोश हेजलवुड की तैयारी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हेजलवुड ने WTC की जगह IPL को प्राथमिकता देकर गलत फैसला किया.

Mitchell Johnson on Josh Hazlewood and Australia Defeat WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिली. लगातार दूसरे खिताब के लिए उतरी कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए, जबकि एडम मार्क्रम ने शतक तो कप्तान टेंबा बावुमा ने फिफ्टी जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने जोश हेजलवुड की आलोचना की है. मिचेल का मानना है कि हेजलवुड ने WTC फाइनल की तैयारी के बजाय आईपीएल खेलने को प्राथमिकता दी. भारत-पाक सीमा तनाव के कारण IPL के अस्थायी रूप से रुके जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाले हेजलवुड दोबारा टूर्नामेंट में शामिल हुए, जबकि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने IPL के शेष हिस्से में लौटने से इनकार कर दिया था.

लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अहम मुकाबले में 34 वर्षीय हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक होते हुए भी केवल दो विकेट ही ले सके. मिचेल जॉनसन ने हमवतन जोश हेजलवुड की आलोचना करते हुए कहा कि इससे लोग उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठायेंगे. जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के अपने कॉलम में लिखा, “पिछले कुछ वर्षों से हेजलवुड की फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे हैं और WTC फाइनल की तैयारी के बजाय IPL में वापसी करने का उनका फैसला चौंकाने वाला था.”

Cricket 2025 06 16T104129.948
Josh hazlewood.

केवल एशेज के लिए रुके हुए हैं बिग फोर?

उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क, हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन को लेकर चिंता जताई. “हमारी सफल ‘बिग फोर’ तेज गेंदबाजी जोड़ी स्टार्क, हेजलवुड, कमिंस और लायन को भविष्य में भी स्थायी मानना शायद सही नहीं होगा.” जॉनसन ने आगे कहा, “अगर अनुभवी खिलाड़ी सिर्फ एशेज को फेयरवेल टूर मानकर टीम में बने हुए हैं, तो यह सोचने की जरूरत है कि क्या यही सही मानसिकता है. हमें भविष्य की तरफ देखना चाहिए और नए टेस्ट खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ मौका देना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती खिलाड़ियों जैसे सैम कॉनस्टास, जोश इंग्लिस और 36 वर्षीय स्कॉट बोलैंड में अलग ही भूख और मानसिकता है, “ये खिलाड़ी हर मौके को खुद को साबित करने का जरिया मानते हैं.”

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार इस खिताब को जीता. हेजलवुड ने आईपीएल सत्र में 22 विकेट लिये. उन्होंने फाइनल में पंजाब के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को चलता किया. हालांकि अब तक कई फाइनल जीत चुके हेजलवुड के लिए यह मुकाबला वैसा असरकारी नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका शनिवार को पांच विकेट की जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

डेब्यू मैच में गेंदबाज की भयानक पिटाई, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 ओवर में लुटा दिए इतने रन

BCCI ने जनवरी से नहीं किया भुगतान, अब दैनिक भत्ते में की कटौती, नई ट्रैवेल पॉलिसी में मिलेंगे इतने रुपये

फादर्स डे पर विराट ने साझा की पिता की सीख, तो बेटी वामिका ने भी पापा के लिए कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel