Australian Squad against South Africa: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का 8-0 से सफाया कर दिया. टेस्ट मैचों में 3-0 से तो टी20 सीरीज में 5-0 से मुकाबलों को अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलिया अपने घर में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी. प्रोटियाज के खिलाफ आगामी T20I और ODI सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. कंगारू टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. इनके साथ हीऑलराउंडर मैट शॉर्ट की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज मिच ओवेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार ODI टीम में शामिल किया गया है. वह दोनों प्रारूपों की टीम में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में से हैं और अपने वनडे डेब्यू के करीब हैं.
नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस को साल के अंत में होने वाली व्यस्त घरेलू सीरीज से पहले आराम दिया गया है. उनके साथ ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कॉनॉली और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिए गए हैं. सीनियर्स की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श ही अंतरिम कप्तान की भूमिका निभाते रहेंगे. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा है कि टीम अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है.
Some big names return to Australia's white-ball squads to face South Africa, with the first game in Darwin on August the 10th: https://t.co/IPXEvjNejp pic.twitter.com/Rn7jaEdPqu
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 30, 2025
जॉर्ज बेली की प्रतिक्रिया
बैली ने कहा, “जैसे-जैसे हम T20 वर्ल्ड कप की ओर बढ़ रहे हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में टीम ने जो लचीलापन और गहराई दिखाई, वह बहुत सकारात्मक रहा. बल्लेबाज़ी क्रम में फ्लेक्सिबिलिटी और गेंदबाजों द्वारा पारी के अलग-अलग चरणों में गेंदबाजी करना, यह देखना अच्छा रहा. मिच ओवेन और मैट कुह्नमैन ने अपने-अपने डेब्यू किए और नाथन एलिस ने सभी पांच मैच खेलने के लिए जो तैयारी और मेहनत की, वह भी सराहनीय रही.”
उन्होंने आगे कहा, “इस घरेलू सीरीज के लिए छोटे स्क्वाड और ट्रैविस हेड व जोश हेजलवुड की वापसी की वजह से कुछ खिलाड़ियों को इस टॉप एंड सीरीज से बाहर रखा गया है, लेकिन वे सभी चयन की रेस में बने हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलते रहेंगे और यह सिलसिला न्यूजीलैंड व भारत के खिलाफ सीरीज तक जारी रहेगा, साथ ही टेस्ट समर की तैयारी भी साथ-साथ होती रहेगी.”
ऑस्ट्रेलिया की T20I और ODI टीम
ऑस्ट्रेलिया T20I टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलिया ODI टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा
दोनों सीरीज का शेड्यूल
पहला T20I: 10 अगस्त, डार्विन
दूसरा T20I: 12 अगस्त, डार्विन
तीसरा T20I: 16 अगस्त, केर्न्स
पहला ODI: 19 अगस्त, केर्न्स
दूसरा ODI: 22 अगस्त, मैके
तीसरा ODI: 24 अगस्त, मैके
ये भी पढ़ें:-
केवल 37 रन देकर झटके पूरे 10 विकेट, इंडियन बॉलर ने एक पारी में पूरी टीम को किया आउट
वानखेड़े स्टेडियम का सुरक्षा मैनेजर निकला चोर, लाखों में बेची 261 IPL जर्सी
ये वही है जिसके साथ…, ओवल पिच क्यूरेटर पर भड़के आकाश चोपड़ा, फोटो शेयर कर खोल दी पोल