Mitchell Starc breaks Brett Lee’s Record: अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने फिर से अपना जलवा बिखेरा. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले स्टार्क 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. अगर उन्हें मौजूदा दौर में नई गेंद का बादशाह कहा जाए, तो शायह सही होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ गुलाबी गेंद से उन्हें ऐसी गेंद फेंकी, जिसका बल्लेबाज को पता भी नहीं चला और गेंद इतना घूमी कि तीसरा स्टंप ले उड़ी. इस एकमात्र विकेट के जरिए उन्होंने ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने भी कमाल की गेंदबाजी की.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में केवलन एंडरसन को बोल्ड कर अपना पहला विकेट लिया. इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रेट ली को पीछे छोड़ते हुए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए. स्टार्क के अब 383 पारियों में 719 विकेट हो चुके हैं, जबकि ब्रेट ली ने 392 पारियों में 718 विकेट हासिल किए थे. इस लिस्ट में शीर्ष पर शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 463 पारियों में 999 विकेट दर्ज हैं. ग्लेन मैक्ग्रा 492 पारियों में 948 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Beauty from Starc on his 100th test match pic.twitter.com/YjmjY17wOC
— Smudge Era (@SS_49_zone) July 13, 2025
ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर
शेन वॉर्न- 999 विकेट (463 पारियां, 1 मैच ICC के लिए)
ग्लेन मैक्ग्रा- 948 विकेट (492 पारियां, 1 मैच ICC के लिए)
मिचेल स्टार्क- 719 विकेट (383 पारियां)
ब्रेट ली- 718 विकेट (392 पारियां)
WI vs AUS टेस्ट मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सैम कोन्सटास (17) का विकेट गंवाकर लंच तक एक विकेट पर 50 रन बनाए. उन्हें ग्रीव्स ने पगबाधा किया. दूसरे सत्र में भी ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (23) और कैमरन ग्रीन (46) के विकेट गंवाकर स्कोर तीन विकेट पर 138 रन तक पहुंचाया. ख्वाजा को जोसेफ ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया जबकि ग्रीन को सील्स ने बोल्ड किया.
तीसरा सत्र हालांकि वेस्टइंडीज के नाम रहा और उसके गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम सात विकेट 68 रन पर चटकाए. स्टीव स्मिथ 48 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. शमार जोसेफ की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को बेहद कम स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम शमार जोसेफ (33 रन पर चार विकेट), जस्टिन ग्रीव्स (56 रन पर तीन विकेट) और जेडन सील्स (59 उन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 70.3 ओवर में 225 रन पर सिमट गई.
वेस्टइंडीज ने एकमात्र विकेट केवलोन एंडरसन (03) का गंवाया. दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग आठ जबकि कप्तान रोस्टन चेज तीन रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से पीछे है.
सुपरवूमन! राधा यादव की हवा में गोताखोरी, उड़कर लिया हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो
‘फॉर्मूला रेसिंग वाली ट्रेनिंग ली है’, केएल राहुल ने खोला राज, जानें आखिर ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी थी