PAK vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज की किस्मत खराब है या खेल, कहना मुश्किल हो रहा है. इस साल उसने 10 टी20 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 9 गंवाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने 5 मैचों की सीरीज में अपने ही घर में क्लीन स्वीप का दंश झेला. अब पाकिस्तान ने भी उसे हरा दिया है. सैम अय्यूब के हरफनमौला प्रदर्शन और मोहम्मद नवाज की मैच-निर्धारक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली. शुक्रवार को सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में यह वेस्टइंडीज की लगातार छठवीं हार है.
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के लाउडरहिल में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सैम अय्यूब ने तेज शुरुआत दी. उन्होंने 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने फखर जमान (28) के साथ 81 रन की अहम साझेदारी की. हसन नवाज (24), फहीम अशरफ (15) और कप्तान सलमान अली आगा (नाबाद 11) ने उपयोगी योगदान दिया, जबकि विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर 178/7 तक पहुंचाया.
Mohammad Nawaz strikes first for Pakistan.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) August 1, 2025
– West Indies lost 1st wicket in 12th over but they are well behind the asking run rate. The Pakistan spinners have put the squeeze, game on!#PakvsWI pic.twitter.com/doGOkxxzAe
नवाज का कमाल, सैम की डबल स्ट्राइक
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत की. डेब्यू कर रहे ज्वेल एंड्रयू और जॉनसन चार्ल्स ने पावरप्ले में 47 रन जोड़े और 72 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन 12वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. इसके बाद सैम अय्यूब ने कप्तान शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड को आउट कर मेजबानों पर दबाव और बढ़ा दिया.
अंत में जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रन ठोके और शमार जोसेफ ने 21 रन जोड़े, लेकिन तेज रनरेट के दबाव में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी और 14 रन से मुकाबला हार गई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम ने भी एक-एक विकेट झटके. नवाज ने 4 ओवर में 3/23 के शानदार आंकड़े हासिल किए, जबकि साइम ने 2/15 झटके.
1st T20I – PAK Defeated WI by 14 runs
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 1, 2025
WI has Won only 2 matches in Last 20 T20Is 😮#WIvsPAK pic.twitter.com/YjurzYhERG
यह वेस्टइंडीज की लगातार छठी टी20I हार है. सबसे बुरी बात वेस्टइंतडीज के लिए यह है कि उसने पिछले 20 मैचों में केवल 2 मुकाबले जीते हैं. वेस्टइंडीज ने 16 नवंबर 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच जीता था, उसके बाद उसने लगातार मुकाबले गंवाए, फिर 2025 में 15 जून को आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की. अब लगातार छठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ पाकिस्तान अब सीरीज में 1-0 से आगे है. तीन मैचों का दूसरा मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल