23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विश्वास नहीं हो रहा…’, शमी ने बेटी पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर किया भावुक पोस्ट

Mohammad Shami News: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट की वजह से नहीं, बलकि अपनी निजी जिंदगी में मची हलचलों की वजह से चर्चा में हैं. पत्नी से अलग रह रहे शमी ने अपनी बेटी आयरा को जन्मदिन की बधाई दी है. शमी ने अपनी बेटी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बेटी आयरा पर जमकर प्यार लुटाया. शमी के तलाक के बाद आयरा अपनी मां के साथ रहती है.

Mohammad Shami News: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा के जन्मदिन पर उनके लिए एक भावुक नोट लिखा. 34 वर्षीय शमी निजी ज़िंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि वह अपनी अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं. 2014 में शादी के बाद, यह जोड़ा 2018 से अलग रह रहा है. हसीन जहां और उनके परिवार ने शमी और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. हाल ही में, कलकत्ता कईकोर्ट ने शमी को हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. अपनी पत्नी के साथ चल रहे झगड़ों के बावजूद, शमी अभी भी अपनी बेटी को याद करते हैं और उससे बेहद प्यार करते हैं. I can not believe it Shami showered love on his daughter write an emotional post

शमी ने बेटी को दी जन्मदिन की बधाई

अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर, इस तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं और एक भावुक नोट लिखा. शमी ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़े हो रही हो. मैं तुम्हारे लिए जीवन में केवल शुभकामनाएं देता हूं. भगवान तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें. जन्मदिन मुबारक हो.’ इस महीने की शुरुआत में, शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर इस क्रिकेटर के खिलाफ ‘लालची, मतलबी’ जैसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था.

हसीन जहां ने कुछ दिन पहले शमी को बताया था लालची

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर की, वह इस लाइन से शुरू हुई थी, ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं जानू.’ हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो एक तीखी टिप्पणी थी. जहां ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरी आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह. अब बस आपको तय करना है कि यह कैसा मजबूत रिश्ता होगा. 7 सालों से हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आपको इससे क्या मिला? चरित्रहीन, लालची और मतलबी होने के कारण आपने अपने ही परिवार को बर्बाद कर दिया. आपने पुरुष-प्रधान समाज का फायदा उठाया और खुश रहें, जबकि असामाजिक लोग मुझे ग़लत कहते रहे.’

इस समय मैदान से दूर हैं शमी

हसीन ने आगे लिखा, ‘अब मैं क़ानून की मदद लूंगी, अपने सारे अधिकार हासिल करूंगी और खुशी से जिंदगी गुजारूंगी, इंशाअल्लाह. अब आप सोचिए, कौन सा सहारा ज्यादा मजबूत है – सामाजिक या कानूनी?… जिस दिन आपका बुरा वक्त शुरू होगा, यही लोग आपकी जिंदगी नर्क बना देंगे, इंशाअल्लाह. इस पर यकीन रखिए.’ दूसरी ओर, शमी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी पोस्ट करने से परहेज किया है. इस तेज गेंदबाज को आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए देखा गया था. शमी ने छह मैचों में नौ विकेट लिए और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया.

ये भी पढ़ें…

बुमराह की छोड़िए, इस स्टार खिलाड़ी के वर्कलोड का क्या? हर मैच में होती है बड़ी जिम्मेदारी

सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel