27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती के बीच क्या है रिश्ता? दोनों ने खुद कर दिया खुलासा

Mohammad Siraj: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनई भोसले (Zanai Bhosle) की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. अब दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा कर दिया है.

Mohammad Siraj: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. उनकी एक फोटो ने कई लोगों के बीच सनसनी मचा दी. दरअसल आशा भोसले की पोती जनई भोसले (Zanai Bhosale) के जन्मदिन पर सिराज भी इनवाइटेड थे, जिसकी फोटो युवा गायिका जनई ने खुद पोस्ट की थी. दोनों फोटो में हंसते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज के साथ उनकी फोटो देखकर लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब खुद सिराज ने इस रिश्ते से पर्दा उठा दिया है. 

अपनी मधुर आवाज के लिए मशहूर युवा गायिका जनई ने अपने 23वें जन्मदिन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. सिराज के साथ उनकी फोटो अफवाह और परेशानी का सबब बनतीं, इससे पहले ही जनई ने इंस्टाग्राम पर सिराज के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे भाई. “. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी जनई की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी प्यारी बहना.” इसके साथ ही सिराज ने इस स्टोरी में लिखा, मेर बहना के जैसे कोई बहना नहीं. बिना इसके मुझे कहीं भी रहना नहीं. जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना एक हजारों में.”

101 2025 01 27T092506.427
बाईं तरफ जनई की पोस्ट, जिसमें वे सिराज को भाई कह रही हैं. दाईं तरफ सिराज की पोस्ट, जिसमें वे जनई को बहन कह रहे हैं. Image: screengrab instagram.

तमाम तरह की की अटकलों को विराम देते हुए दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं. अपनी मधुर आवाज़ के लिए मशहूर युवा गायिका ने हाल ही में एक नए म्यूजिक प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जो उनके बढ़ते प्रशंसकों के लिए एक तोहफा साबित होने वाला है. वहीं मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटन्स के साथ एक रोमांचक सीजन के लिए तैयार हैं, जहाँ उनकी तेज गेंदबाजी निश्चित रूप से प्रभाव डालेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सिराज फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीमित ओवरों की सीरीज और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ बैकअप के तौर पर सिराज को शामिल किए जाने का सुझाव दिया था.

इरफान पठान ने एक प्रमोशनल इवेंट में कहा था, “आपको एक बैकअप पेसर की जरूरत होती है. सिराज एक अच्छा विकल्प हो सकता था. दुबई में चार स्पिनरों के साथ खेलना व्यावहारिक नहीं है. बुमराह और शमी के चोट से वापस आने के बाद, उनके लिए यह आसान नहीं होगा. ऐसे में सिराज जैसे तेज गेंदबाज उस कमी को पूरा कर सकते थे.”

अब लौटेगा Virat Kohli का फॉर्म! इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ नेट्स पर खूब बहा रहे पसीना, देखें Video

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel