IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छोड़ना उनके लिए एक भावनात्मक क्षण था, खासकर विराट कोहली से अलग होना. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गुजरात टाइटंस से जुड़कर वह बेहद उत्साहित हैं और शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्सुक हैं.
पिछले सीजन तक आरसीबी के टीम मेंबर रहे सिराज अब गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. उन्होंने खुलकर कहा कि आरसीबी को छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रहा, क्योंकि विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया. वह हमेशा मेरा समर्थन करते थे और मेरी क्षमताओं पर विश्वास रखते थे.” सिराज के लिए कोहली सिर्फ एक कप्तान ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक भी रहे हैं. जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में संघर्ष कर रहे थे, तब कोहली ने उन्हें आत्मविश्वास से खेलने के लिए प्रेरित किया था. Mohammad Siraj on Virat Kohli.
गिल गेंदबाजों का कप्तान है
हालांकि, सिराज अब नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने को लेकर रोमांचित हैं. उन्होंने गिल की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, “अगर आप गिल की बात करते हैं तो वह गेंदबाजों का कप्तान है. वह कभी आपको कुछ नया करने या अपनी रणनीति लागू करने से नहीं रोकता. हम दोनों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में गिल और सिराज ने एक ही मैच में डेब्यू किया था. Mohammad Siraj on Shubman Gill.
गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस एक संतुलित टीम के रूप में नजर आ रही है, जिसमें सिराज के अलावा कैगिसो रबाडा, राशिद खान, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे बेहतरीन गेंदबाज शामिल हैं. सिराज ने कहा कि इन अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी से उनका बोझ हल्का होगा और यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छी बात है क्योंकि आपके पास इतना अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जो कुछ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, जो टीम के लिए अच्छा है. इन गेंदबाजों को अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है और वे अपनी रणनीति को अच्छी तरह से जानते हैं. इस लिहाज से आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में ऐसे गेंदबाजों का होना किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि हमारे पास सभी तरह के गेंदबाज हैं, जिन्होंने सभी सही क्षेत्रों में काम किया है.’’ Mohammad Siraj on Gujrat Titans Preparation.
इसे भी पढ़ें: खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से इतनी हुई कमाई कि बन गया तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
नियमों में बदलाव स्वागतयोग्य
वहीं बीसीसीआई ने गुरुवार को IPL 2025 से पहले कुछ नियमों में बदलाव किए. सभी 10 कप्तानों के साथ हुई मीटिंग में BCC ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार लगाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है. कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस विषय पर सिराज ने कहा, ‘‘यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है. क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तब इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है. गेंद को शर्ट पर रगड़ने से गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती. लार लगाने से गेंद का एक छोर चमकीला बनाने में मदद मिलती है जो रिवर्स स्विंग के लिए महत्वपूर्ण होता है.’’ Mohammad Siraj on Saliva Rule.
आईपीएल 2025 के नए सीजन में सिराज एक नई जर्सी में नजर आएंगे. वह 2024 में पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेल रहे थे. लेकिन मेगा नीलामी से पहले बंगलुरु ने उनको रिटेन नहीं किया. 31 अक्टूबर को हुई नीलामी के दौरान को गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. वहीं सिराज अपनी नई टीम के लिए 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें: भारत छह महीनों में दो ICC ट्रॉफी कैसे जीता? लक्ष्मीपति बालाजी ने इसको बताया इंडिया का जैकपॉट
इसे भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या खेलेंगे पहला मैच? IPL 2025 से पहले कप्तानों के मैच बैन नियम में हुआ बदलाव
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश के बाद भी KKR vs RCB मुकाबला नहीं होगा रद्द, ऐसे निकलेगा मैच का रिजल्ट