24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mohammed Shami Roza Controversy: ‘ ‘मोहम्मद शमी अपराधी हैं, उन्हें खुदा को देना होगा जवाब’, जमात अध्यक्ष के बयान पर बवाल

Mohammed Shami Roza Controversy: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रोजा न रखने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अपराधी करार दे दिया है. इधर उनके बयान पर बवाल शुरू हो गया है. लोग क्रिकेटर के समर्थन में उतर गए हैं और जमात अध्यक्ष के बयान की निंदा कर रहे हैं.

Mohammed Shami Roza Controversy: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रोजा न रखने की खबर पर जमात अध्यक्ष ने विवादास्पद बयान दे दिया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “रोजा अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है. अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है. भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया. लोग उन्हें देख रहे थे. अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं. ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया. इससे लोगों में गलत संदेश जाता है. रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं. उन्हें खुदा को जवाब देना होगा.”

जमात अध्यक्ष के बयान की हो रही निंदा

जमात अध्यक्ष ने मोहम्मद शमी पर जो बयान दिया है, उसपर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है. एनसीपी शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने शमी पर सवाल उठाने के लिए मौलाना की आलोचना की है. रोहित पवार ने कहा, “मोहम्मद शमी कट्टर भारतीय हैं जिन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई है. खेलों में धर्म को नहीं लाना चाहिए. अगर आप आज किसी मुस्लिम से पूछेंगे तो वह यही कहेगा कि उसे मोहम्मद शमी पर गर्व है.” शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने भी मौलाना की आलोचना करते हुए कहा कि “यह बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है. जहां मजबूरी है, वहां कोई धर्म नहीं है. जहां धर्म है, वहां कोई मजबूरी नहीं है. हर मुसलमान जानता है कि उसे रोजा रखना है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

भारत को फाइनल में पहुंचाने में मोहम्मद शमी की बड़ी भूमिका

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में मोहम्मद शमी की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने भारत के लिए घातक साबित हो रहे स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया था. स्मिथ ने भारत के खिलाफ खेली थी 73 रनों की पारी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel