24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद सिराज से ICC हुआ नाराज, लगा दिया तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स में किया ये अपराध

Mohammed Siraj Fined: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी आक्रामकता से ही महफिल लूट ली है. हालांकि उनके तेवर ही उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. आईसीसी ने उनकी हरकत पर जुर्माना लगा दिया है.

Mohammed Siraj Fined: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में भी उनके खाते में 2 ही विकेट आए. दूसरी इनिंग में उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. सिराज ने अपनी आक्रामकता से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाया. इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में उनके तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे तेवर रहे. इसकी वजह से उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद अनुचित हरकत भी कर दी. इसका आईसीसी ने संज्ञान लिया और सिराज के ऊपर जुर्माना लगाया है.

IND vs ENG 3rd Test में मोहम्मद सिराज पर ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना उस अपराध पर लगा है, जिसमें “बल्लेबाज को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का प्रयोग करना” या असहमति प्रकट करना का दोषी पाया गया हो. तेज गेंदबाज ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी. यह आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है. सिराज का यह आक्रामक रवैया आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन था.

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज और बेन डकेट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जब सिराज इंग्लैंड की दूसरी पारी का छठवां ओवर डाल रहे थे, तब उनकी गेंद पर बेन डकेट आउट हुए. सिराज ने डकेट (12) को आउट करने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और उनका कंधा डकेट से टकरा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. अब आईसीसी ने सिराज की इस हरकत पर सख्त रुख अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

सिराज के खाते में डिमेरिट अंक भी जुड़ा

इसके साथ ही मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक और डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. यह पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा उल्लंघन है, जिससे उनके कुल डिमेरिट अंकों की संख्या अब दो हो गई है. इससे पहले उन्हें 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी एक डिमेरिट अंक दिया गया था.

संजीव गोएनका ने जिस 21 करोड़ी खिलाड़ी को नहीं बनाया कैप्टन, उसी ने 2025 में मुंबई इंडियंस को बनाया चैंपियन

110 सालों के क्रिकेट इतिहास का ‘बादशाह बॉलर’, बुमराह से भी बड़ा बना ये गेंदबाज

Video: ‘हो गया इसका, अब नहीं चलेगा’, शुभमन गिल को स्लेज करने लगे बेन डकेट, फिर हुआ ये

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel