Mohammed Siraj Fined: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में भी उनके खाते में 2 ही विकेट आए. दूसरी इनिंग में उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. सिराज ने अपनी आक्रामकता से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाया. इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में उनके तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे तेवर रहे. इसकी वजह से उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद अनुचित हरकत भी कर दी. इसका आईसीसी ने संज्ञान लिया और सिराज के ऊपर जुर्माना लगाया है.
IND vs ENG 3rd Test में मोहम्मद सिराज पर ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना उस अपराध पर लगा है, जिसमें “बल्लेबाज को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का प्रयोग करना” या असहमति प्रकट करना का दोषी पाया गया हो. तेज गेंदबाज ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी. यह आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है. सिराज का यह आक्रामक रवैया आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन था.
🚨 FINE FOR MOHAMMED SIRAJ 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2025
– Siraj has been fined 15% of match fees for his celebration after the wicket of Duckett. pic.twitter.com/Dxte2C9nyO
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज और बेन डकेट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जब सिराज इंग्लैंड की दूसरी पारी का छठवां ओवर डाल रहे थे, तब उनकी गेंद पर बेन डकेट आउट हुए. सिराज ने डकेट (12) को आउट करने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और उनका कंधा डकेट से टकरा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. अब आईसीसी ने सिराज की इस हरकत पर सख्त रुख अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
You can't escape the DSP! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
One shot too many & #BenDuckett has to make his way back as #MohammedSiraj provides an early breakthrough!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH8PcQ pic.twitter.com/4vO1Elz9eo
सिराज के खाते में डिमेरिट अंक भी जुड़ा
इसके साथ ही मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक और डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. यह पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा उल्लंघन है, जिससे उनके कुल डिमेरिट अंकों की संख्या अब दो हो गई है. इससे पहले उन्हें 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी एक डिमेरिट अंक दिया गया था.
110 सालों के क्रिकेट इतिहास का ‘बादशाह बॉलर’, बुमराह से भी बड़ा बना ये गेंदबाज
Video: ‘हो गया इसका, अब नहीं चलेगा’, शुभमन गिल को स्लेज करने लगे बेन डकेट, फिर हुआ ये