Mohammed Siraj vs Ben Duckett in IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी गर्मा गर्मी आनी शुरू हो चुकी है. लॉर्ड्स में मचे धुआंधार घमासान के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में भी इंग्लैंड के ओपनर्स के साथ ही इसकी शुरुआत हुई. बेन डकेट ने गुरुवार को शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने जैक क्रॉली के साथ ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की. डकेट ने पिछले महीने लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में 149 रन बनाए थे, इस मैच में भी उन्होंने 100 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 94 रन बनाए. वह शतक से चूक गए और अंशुल कंबोज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. हालांकि इससे पहले मोहम्मद सिराज के साथ उनकी बहस हुई.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन 10 ओवर डाले और 58 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इंग्लैंड के ओपनर्स ने जाहिर तौर पर भारतीय गेंदबाजों में निराशा भरी, जो सिराज के ऊपर भारी पड़ता दिखा. ऐसा लगा कि विकेट लेने के लिए माइंड गेम का सहारा लेना ही एकमात्र विकल्प बचा था. मुकाबले के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में सिराज ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट पर गुस्सा जाहिर किया और उनके साथ तीखी बहस में उलझ गए. इस घटना का वीडियो क्लिप स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X/ ट्विटर पर साझा किया.
Tempers flared between Ben Duckett and M. Siraj. 🔥#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/Y3btplYguV pic.twitter.com/MmTP86rXNU
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2025
डकेट की शानदार बल्लेबाजी और अंशुल का पहला विकेट
बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि अंशुल कंबोज के 39वें ओवर की पहली गेंद पर डकेट के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच पूरा किया. यह टेस्ट क्रिकेट में अंशुल कांबोज का पहला विकेट था. उन्हें सोमवार, 21 जुलाई को भारतीय टीम में जोड़ा गया था, जब नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. अपने डेब्यू मैच में वह भारत के लिए टेस्ट में विकेट लेने वाले हरियाणा के चौथे तेज गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि कपिल देव, योगराज सिंह और चेतन शर्मा ने हासिल की थी.
भारत की पहली पारी: 358 रन ऑल आउट
ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 119.1 ओवर में 358 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने 151 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. पहले दिन पैर में चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत ने दोबारा बल्लेबाजी की और 75 गेंदों में 54 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 20, शार्दुल ठाकुर 41 और वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 26.1 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट झटके.
इंग्लैंड की शानदार शुरुआत
इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन पर समाप्त किया. बेन डकेट के अलावा जैक क्रॉली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन जोड़े. क्रॉली रवींद्र जडेजा का शिकार बने, उन्हें केएल राहुल ने कैच किया. दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप 20 रन और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैड अब भी 133 रन पीछे है. वहीं अब तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर मैच में वापसी की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें:-
जडेजा के आउट होने पर मचा हंगामा, फैंस ने हैरी ब्रूक पर निकाला गुस्सा; रिप्ले में दिखा कुछ और
इंग्लैंड की ओछी हरकत, जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने पंत के चोटिल पैर को ही बनाया निशाना