Morne Morkel, Arshdeep Singh and Akash Deep Friendly Wrestling: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हेडिंग्ले में टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के अगले मैच में बदलाव की संभावना है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा की महंगी गेंदबाजी भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है. दूसरे टेस्ट में अब भारत बर्मिंघम के एजबेस्टन में बदला लेने के इरादे से उतरेगा. एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारत के अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह और आकाश दीप को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया, जिससे यह संकेत मिला कि दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया जा सकता है. इसी दौरान दोनों गेंदबाजों को बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्कल के साथ नेट्स में मजेदार कुश्ती करते हुए देखा गया
टीम इंडिया के एजबेस्टन में अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी कोच मॉर्न मोर्कल का मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भारत के नेट सेशन में मोर्कल युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के साथ मस्ती करते नजर आए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर्कल अर्शदीप के साथ रेसलिंग मूव्स आजमाते हैं और फिर दोनों गेंदबाज अर्शदीप और आकाश दीप अचानक मिलकर मजाकिया अंदाज में कोच पर हमला कर देते हैं. यह पूरा वाकया नेट सेशन को WWE शो जैसा रहा, जिसमें भरपूर हंसी मजाक देखने को मिला.
WWE meets LOL at Indian nets! 😄
— Ray Sportz Cricket (@raysportz_cric) June 28, 2025
Morne Morkel vs Arshdeep & Akashdeep – not a fight, just full-on fun!
Bouncers, banter & belly laughs. Who said net sessions can’t be entertaining? 😂 #INDvsENG #TeamIndiaNets
🎥 @AnkanKar pic.twitter.com/g7A9IZOscW
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका
बुमराह पर वर्कलोड की अधिकता की वजह से एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अर्शदीप सिंह को आखिरकार टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नेट्स में लंबा और अभ्यास सत्र किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप को भारत की ओर से टेस्ट कैप नंबर 318 मिल सकती है. अर्शदीप इंग्लैंड में पहले से काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, जिससे उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है. अगर ऐसा होता है, तो साई सुदर्शन के बाद अर्शदीप इस इंग्लैंड दौरे की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.
वाशिंगटन ने भी नेट्स पर बहाया पसीना
इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए. पहले टेस्ट में भारत की कमजोरी निचले क्रम की बल्लेबाजी भी थी, जब पहली पारी में इंडिया ने 41 रन पर 7 विकेट और दूसरी पारी में 35 रन पर 6 विकेट गंवा दिए. ऐसे में वाशिंगटन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन स्पिनर के तौर पर वे किसकी जगह लेंगे, ये भी देखने वाली बात होगी.
यौन शोषण के आरोप में घिरे RCB के स्टार, महिला ने शिकायत दर्ज कर योगी सरकार से लगाई गुहार
‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का होगा आयोजन, जानें कब-कहां और किसके बीच खेला जाएगा मुकाबला