24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गिल का धमाल, एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वालों की पूरी सूची

Most Runs in a Test Series: टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की परीक्षा होती है. टेस्ट के कई रिकॉर्ड चौंकाने वाले भी हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक टेस्ट सीरीज में रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके हैं. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक 722 रन बनाए हैं. उन्होंने 90.25 की औसत से 4 शतक जड़े हैं. गिल से पहले डॉन ब्रैडमैन और वैली हैमंड जैसे दिग्गज एक सीरीज में 900+ रन बना चुके हैं.

Most Runs in a Test Series: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने लीड्स में 147 और 8 रन, बर्मिंघम में 269 और 161 रन, लॉर्ड्स में 16 और 6 रन और ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 और 103 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने अब तक पांच मैचों की सीरीज के चार मैचों में 90.25 की औसत से 722 रन बना लिए हैं. गिल ने सीरीज में 4 शतक भी जड़े हैं. हालांकि शुभमन गिल से पहले भी कई बल्लेबाजों ने एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं. इस मामले में सबसे आगे सर डॉन ब्रैडमैन हैं. डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में अपनी दूसरी सीरीज (और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर) में 900 से ज्यादा रन बनाए थे. ब्रैडमैन ने वैली हैमंड के 905 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 1928/29 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज में बनाया था. Full list of players who scored more than 700 runs in a Test series

1948 तक डॉन ब्रैडमैन का दबदबा

ब्रैडमैन ने 1948 में अपने संन्यास तक क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए रखा. इस पूरे दौर में, हैमंड उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी रहे. इतने सालों बाद भी, ये दोनों द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 850 से ज्यादा रन (900 की तो बात ही छोड़ दें) बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. अब भारतीय कप्तान गिल इतने सालों बाद गिल, ब्रैडमैन या हैमंड से आगे निकलने से कुछ ही रन दूर हैं. उन्हें इस सूची में तीसरे नाम से आगे निकलने के लिए 118 रनों की जरूरत है. मार्क टेलर ने 1989 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज में 839 रन बनाए थे, इसी सीरीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 साल तक एशेज पर कब्जा करने की नींव रखी थी.

कुछ रोचक तथ्य

  • अब तक दुनियाभर के 46 बल्लेबाजों ने 700 या उससे अधिक रन एक सीरीज में बनाए हैं.
  • डॉन ब्रैडमैन इस सूची में 4 बार शामिल हैं – 974, 810, 806 और 758 रन के साथ.
  • भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर:
  • 774 रन – सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1970/71)
  • 732 रन – सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79)
  • 712 रन – यशस्वी जायसवाल (इंग्लैंड के खिलाफ, 2023-24)
  • शुभमन गिल – 722 रन बनाकर सूची में शामिल हुए हैं (इंग्लैंड के खिलाफ

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालों की पूरी सूची

रनखिलाड़ीटीमविपक्षीसीजनटेस्टऔसतशतक
974डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड19305139.144
905वैली हैमंडइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया1928/295113.124
839मार्क टेलरऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड1989683.902
834नील हार्वेऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका1952/53592.664
829विव रिचर्ड्सवेस्टइंडीजइंग्लैंड19764118.423
827क्लाइड वालकॉटवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया1955582.705
824गैरी सोबर्सवेस्टइंडीजपाकिस्तान1957/585137.333
810डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड1936/37590.003
806डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका1931/325201.504
798ब्रायन लारावेस्टइंडीजइंग्लैंड1993/94599.752
779एवर्टन वीक्सवेस्टइंडीजभारत1947/485111.284
774सुनील गावस्करभारतवेस्टइंडीज1970/714154.804
774स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड20194110.573
769स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाभारत2014/154128.164
766एलेस्टेयर कुकइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2010/115127.663
765ब्रायन लारावेस्टइंडीजइंग्लैंड1995685.003
761मुदस्सर नज़रपाकिस्तानभारत1982/836126.834
758डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड1934594.752
753डेनिस कॉम्पटनइंग्लैंडदक्षिण अफ्रीका1947594.124
752ग्राहम गूचइंग्लैंडभारत19903125.333
737जो रूटइंग्लैंडभारत2021-20225105.284
734हर्बर्ट सटक्लिफइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया1924/25581.554
732ऑब्रे फॉल्कनरदक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया1910/11573.202
732सुनील गावस्करभारतवेस्टइंडीज1978/79691.504
732डेविड गॉवरइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया1985681.333
722गैरी सोबर्सवेस्टइंडीजइंग्लैंड19665103.143
722शुभमन गिलभारतइंग्लैंड2025490.254
716एवर्टन वीक्सवेस्टइंडीजभारत1952/535102.283
715डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलियाभारत1947/485178.754
714ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीकाइंग्लैंड2003579.332
712जैक्स कैलिसदक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीज2003/044178.004
712यशस्वी जायसवालभारतइंग्लैंड2023/24589.002
709गैरी सोबर्सवेस्टइंडीजइंग्लैंड1959/605101.283
706रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलियाभारत2003/044100.852
703जॉर्ज हेडलीवेस्टइंडीजइंग्लैंड1929/30487.874
702ग्रेग चैपलऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज1975/766117.003

किसी टेस्ट सीरीज में सबसे बेहतर बल्लेबाजी औसत

ये भी पढ़ें…

‘…तुम केवल एक ग्राउंड स्टाफ हो’, कोच गौतम गंभीर ने ओवल के पिच क्यूरेटर को सुनाई खरी-खोटी

‘जडेजा टेस्ट मैच नहीं जीता सकते’, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों कहा ऐसा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel