23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

33 गेंद वाला तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी छूटी पीछे, क्रिस गेल से की बराबरी, सूर्यकुमार के फैन ने किया कमाल

MPL T20 Abhishek Pathak Century beats Vaibhav Suryavanshi Equals Chris Gayle's Record: MPL 2025 के मैच 18 में अभिषेक पाठक ने 48 गेंदों में 133 रन ठोकते हुए 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने 15 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 277.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अपनी पारी में 15 छक्के जड़कर अभिषेक ने क्रिस गेल के 2015 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

MPL T20 Abhishek Pathak Century beats Vaibhav Suryavanshi Equals Chris Gayle’s Record: मध्य प्रदेश लीग (MPL) 2025 के मैच नंबर 18 में अभिषेक पाठक ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के अब तक के सबसे धमाकेदार प्रदर्शनों में से एक दिया है. शनिवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में अपने पूर्व क्लब जबलपुर रॉयल लॉयंस के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में 133 रन ठोक डाले, जिससे बुंदेलखंड बुल्स को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 19 रन से जीत मिली. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने महज 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो MPL के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 7 चौके लगाए और 277.1 की चौंका देने वाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पाठक की इस विस्फोटक पारी की बदौलत बुंदेलखंड बुल्स ने 246/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जबलपुर की टीम 227 रन पर ऑलआउट हो गई. 

मात्र 33 गेंदों में शतक जड़ते हुए वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. वैभव ने इस आईपीएल 2025 सीजन में 35 गेंद पर शतक मारा था. अभिषेक का यह शतक MPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना. उन्होंने अपनी पूरी 48 गेंदों की पारी में 15 छक्के और 7 चौकों की मदद से 277.1 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए. अभिषेक ने न सिर्फ वैभव (11) से अधिक छक्के मारे, बल्कि उन्होंने क्रिस गेल के 2015 में बनाए गए रिकॉर्ड की भी बराबरी कर दी. तब गेल ने इंग्लैंड की डोमेस्टिक T20 लीग में समरसेट की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ अपनी पारी में 15 छक्के जड़े थे. ठीक वही कारनामा अब अभिषेक ने भी दोहरा दिया.

‘13 साल की उम्र में शुरुआत की थी’- अभिषेक पाठक

मैच के बाद बातचीत में अभिषेक ने अपनी क्रिकेट यात्रा पर बात करते हुए कहा, “मैंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. तब से अब तक मैं मध्य प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों का हिस्सा रहा हूं, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुका हूं. ये सफर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ लेकिन बेहद खूबसूरत रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे माता-पिता और आसपास के लोगों से जो समर्थन मिला, उसने बहुत फर्क डाला. किसी ने कभी रोका नहीं, न ही मेरे जुनून पर सवाल उठाए.”

पहले भी कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन

यह धमाकेदार पारी कोई इत्तेफाक नहीं थी. यह शतक इस सीजन में उनका अकेला बड़ा प्रदर्शन नहीं था. कुछ दिन पहले ही उन्होंने 13 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए 22 गेंदों में 75 रन बनाए थे और बुंदेलखंड को MPL इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज (244 रन) दिलाया था. 2024 के MPL सीजन में भी पाठक ने अपनी छाप छोड़ी थी, जब वह 5 मैचों में 269 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. तब वह जबलपुर लॉयंस के लिए खेल रहे थे और टीम को खिताब जिताने में उनका योगदान अहम था, जिसमें एक 62 गेंदों में 142* रन की पारी भी शामिल थी. अब 2025 में बुंदेलखंड बुल्स की जर्सी में खेलते हुए, उन्होंने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ परफेक्ट जवाब दिया. 

क्रिकेटिंग आइडल हैं सूर्यकुमार यादव

जब उनसे क्रिकेटिंग प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो पाठक ने कहा, “मैं सूर्यकुमार यादव से निरंतरता सीखना चाहता हूं. मैं लगातार उसी दिशा में मेहनत कर रहा हूं.” लगातार शानदार पारियों के साथ अभिषेक पाठक ने न केवल बुंदेलखंड बुल्स की प्लेऑफ उम्मीदों को फिर से जगा दिया है, बल्कि उन्हें घरेलू टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर के रूप में चर्चा में ला खड़ा किया है.

‘बिना किसी संकेत के…’, बुमराह की गेंदबाजी क्या है खास? बेन डकेट ने बताया, पोप के शतक पर कहा- रोंगटे खड़े हो गए

1587 दिन बाद इंग्लैंड टीम में शामिल हो सकता है धाकड़ गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में दूर होगी इंग्लैंड की कमजोरी

यशस्वी, गिल और पंत का शतक, फिर भी दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड, पहले पायदान पहुंची टीम इंडिया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel