MS Dhoni Birthday Celebration in Ranchi: भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और कैप्टन कूल एमएस धोनी आज 7 जुलाई को 44 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर चेन्नई में बड़े कटआउट को नहलाया गया, तो हैदराबाद में लोगों ने मिठाई बांटी. हालांकि धोनी अपना बर्थडे होमटाउन रांची में मना रहे हैं. धोनी को नंबर 7 से काफी लगाव है. फिर चाहे वो उनकी जर्सी हो, उनकी कार की नंबर प्लेट या जन्म की तारीख हर जगह यह अंक खास नजर आता है. आए दिन इस संख्या के साथ उनका कोई न कोई कनेक्शन लोग ढूंढ ही निकालते हैं. इस बार भी उनके जन्मदिन पर ये नंबर हिट हो रहा है. इस खास मौके पर उन्होंने रांची में जश्न मनाया, जहां उन्होंने केक काटा और वह केक सिर्फ 7 लोगों के साथ साझा किया. शायद केक सिर्फ 7 लोगों को खिलाना भी उसी प्रतीक से जुड़ा हो.
धोनी के जन्मदिन पर जो वीडियो सबसे पहले सामने आया, वह रांची के JSCA स्टेडियम परिसर का है. इसमें धोनी को केक काटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आता है कि जब धोनी केक काट रहे थे, उस वक्त उनके आस-पास केवल सात लोग खड़े थे. ये लोग कोई सेलिब्रिटी या हाई-प्रोफाइल व्यक्ति नहीं थे, बल्कि रांची में धोनी से लंबे समय से जुड़े आम लोग थे. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनसे धोनी का व्यक्तिगत रूप से मेलजोल है और जिनके घर वह कभी-कभार जाते भी रहे हैं. धोनी ने केक काटने के बाद वहीं मौजूद इन सातों लोगों के बीच केक बांटा.
जहां तक इस बात का सवाल है कि धोनी ने जानबूझकर सिर्फ सात लोगों को केक खिलाया या नहीं, तो इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन इतना जरूर है कि नंबर 7 धोनी की जिंदगी में बार-बार नजर आता है. उनका जन्म तारीख 7 जुलाई, टीम इंडिया में उनकी जर्सी का नंबर 7 और निजी जीवन में भी यही नंबर उनकी गाड़ियों तक पर दिखता है. ऐसे में इस इत्तेफाक को महज संयोग मानना भी थोड़ा कठिन है. और वीडियो में भी और लोग भी नजर आ रहे हैं.
क्रिकेट में कैप्टन कूल की उपलब्धियों ने उन्हें लोगों का प्रिय बनाया है. भारत को तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पर पहुंचाने वाले धोनी ने आईपीएल में भी झंडा गाड़ा है. उनकी पीली जर्सी वाली प्रिय टीम सीएसके ने उनके ही नेतृत्व में 5 बार खिताब जीता है. हालांकि इस बार धोनी के होने के बावजूद सीएसके आईपीएल इतिहास में पहली बार सबसे निचले पायदान पर रही. इस वजह से कई बार उनके संन्यास की भी खबरें सामने आईं, हालांकि उन्होंने अब तक इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है. आईपीएल समाप्त होने के बाद धोनी फिलहाल रांची में ही अपने जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
तीसरे टेस्ट के लिए कैप्टन गिल का प्लान, एक शब्द के खुलासे से इंग्लैंड खेमे में मची खलबली
इंडिया की जीत पर सचिन तेंदुलकर गदगद, इस गेंद को बताया ‘बॉल ऑफ द सीरीज’, सिराज को भी दिया नया नाम