WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स को आठ विकेट से मात देकर अपनी जीत की लय बरकरार रखी. इस जीत में इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी नेट स्किवेर ब्रंट और हीली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया. स्किवेर ब्रंट ने न सिर्फ गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया.
गेंदबाजों ने रखा मुंबई को शीर्ष पर
मुंबई इंडियंस की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह रणनीति पूरी तरह से कारगर साबित हुई. यूपी वारियर्स को 20 ओवरों में नौ विकेट पर केवल 142 रन बनाने दिए गए. स्किवेर ब्रंट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं संस्कृति गुप्ता ने 11 रन देकर दो और शबनम इस्माइल ने भी दो विकेट हासिल किए.
यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी शुरुआत में अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया. सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे जल्दी आउट हो गईं, लेकिन ग्रेस हैरिस (45 रन, 26 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और वृंदा दिनेश (33 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. हालांकि, जैसे ही हैरिस 10वें ओवर में आउट हुईं, यूपी वारियर्स की पारी लड़खड़ा गई.
मुंबई इंडियंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 17 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, शुरुआत में यास्तिका भाटिया (शून्य) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद हीली मैथ्यूज और स्किवेर ब्रंट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, स्किवेर ब्रंट ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 44 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए और अपनी पारी में 13 चौके लगाए. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की मजबूत साझेदारी कर मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित कर दी.
यूपी वारियर्स की गेंदबाजी उतनी प्रभावी नहीं रही. सोफी एक्सेलेटन ने मैथ्यूज को जीवनदान दिया, जिसका मुंबई ने भरपूर फायदा उठाया. साइमा ठाकोर के एक ओवर में स्किवेर ब्रंट ने लगातार तीन चौके जड़े, वहीं चिनेले हेनरी के ओवर में 13 रन निकाले.
जीत के साथ शीर्ष पर मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत रही, जिससे टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, यूपी वारियर्स इस हार के बाद चौथे स्थान पर बने हुए हैं. मुंबई इंडियंस की इस जीत में गेंदबाजों का शानदार योगदान रहा, जिन्होंने यूपी वारियर्स को 150 से कम स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद स्किवेर ब्रंट और हीली मैथ्यूज की जबरदस्त पारियों ने टीम को आसान जीत दिला दी. इस प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस ने दिखा दिया कि वे इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं और उनकी नजरें अब अगले मुकाबले में जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर