23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह खिलाड़ी है भारत का शाहिद अफरीदी: मुश्ताक मोहम्मद, कहा- बल्ला थाम लेता है तो उससे भी बेहतर

Mushtaq Mohammad reveals Who is Indian Shahid Afridi: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 337 रनों से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की. कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मैच देखने पहुंचे पाकिस्तानी पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने भारत की जीत पर खुशी जताई और भारतीय क्रिकेट की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ी की तुलना शाहिद अफरीदी से कर दी.

Mushtaq Mohammad reveals Who is Indian Shahid Afridi: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक बन गया. टीम इंडिया ने मेजबानों को इस मैदान पर 337 रनों से हराकर न सिर्फ सीरीज में वापसी की बल्कि इंग्लैंड के किले माने जाने वाले एजबेस्टन मैदान में इतिहास रच दिया. कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की लाजवाब पारियां खेलकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद भी मौजूद थे. भारत में जन्मे मुश्ताक बर्मिंघम में इस मैच को दिल के पास, यानी अपना टाई में तिरंगा लगाकर पहुंचे थे. भारत की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर ने भारतीय क्रिकेट की ताकत को खुले दिल से सराहा है. 

उन्होंने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज भारतीय क्रिकेट शीर्ष पर है और वर्तमान समय में प्रत्येक देश भारत से खेलना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय क्रिकेट शीर्ष पर है. हर कोई स्पष्ट कारणों (वित्तीय) के चलते भारत के साथ खेलना चाहता है. एक बात जो मेरे दिल के करीब है, वह है भारत का पाकिस्तान के साथ उनके देशों में खेलना.’’ मुश्ताक ने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है. वे एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते और दुख की बात है कि इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है.”

पंत को बताया शाहिद अफरीदी से बेहतर

मुश्ताक मोहम्मद ने मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, शुभमन गिल और विराट कोहली की जमकर तारीफ की. खासकर ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, “ऋषभ पंत भारत के शाहिद अफरीदी हैं, बल्कि बल्ला हाथ में होने पर वह अफरीदी से भी बेहतर लगते हैं.” साथ ही मुश्ताक ने यह भी कहा कि उन्हें आईपीएल बेहद पसंद है और वह इसे बड़े चाव से देखते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला दूसरे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका. दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 25 और दूसरी पारी में 58 गेंद में 65 रन जड़े. ये रन कोई कम नहीं, लेकिन पंत ने पहले मैच में जो मानक सेट किया था, उसके सामने ये तो बौने ही दिखे. 

24061 Ap06 23 2025 000343B
Rishabh pant celebrates century on day four of the ind vs eng 1st test match.

पहले टेस्ट मैच में पंत ने दोनों पारियों में शतक बनाया था. लीड्स में खेले गए मैच की पहली पारी में पंत ने 178 गेंद पर 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 140 गेंद पर 118 रन बनाकर एक और धमाकेदार शतक जड़ा. पंत अपनी साहसिक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में कुल 9 छक्के जड़े. वहीं दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 4 छक्के आए. पंत के लिए नाजुक मौके भी दबाव नहीं ला सकते, ऐसा उन्होंने कई बार साबित किया है. शतक के नजदीक होते हुए भी वे छक्के लगाकर ही इसे पूरा करना चाहते हैं.   

विराट कोहली के संन्यास पर अफसोस

इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी. टीम इंडिया को कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी की एक साथ कमी महसूस होने लगी. विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाने के बाद केवल 70 से अपने 10 हजार रन के रिकॉर्ड की तिलांजलि दे दी. हालांकि मुश्ताक मोहम्मद इससे खुश नहीं दिखे. मुश्ताक ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर हैरानी जताते हुए कहा, “कोहली अभी दो साल और खेल सकते थे. उन्हें टेस्ट टीम में बने रहना चाहिए था. पता नहीं उन्होंने क्यों संन्यास लिया.”

एक का समय समाप्त, दूसरे में दिमाग.., इन दो खिलाड़ियों पर भड़के पूर्व इंग्लैंड कैप्टन

भारत आने के लिए तड़प रहा है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, IND vs ENG मैच में दिल के पास लगाया था तिरंगा

लगातार तीन मैचों में सेंचुरी, 350 रन और 10 विकेट से मची खलबली, इंग्लैंड में गजब चमक रहे मुशीर खान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel