23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मेरा बेटा सुरक्षित नहीं…’, ऐसा बोल फूट-फूटकर रोए संजू सैमसन के पिता

Sanju Samson : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा केरल क्रिकेट संघ की वजह से सुरक्षित नहीं है. वह चाहते हैं कि संजू किसी और राज्य की ओर से क्रिकेट खेलें.

Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) पर अपने बेटे के खिलाफ ‘साजिश रचने’ का आरोप लगाने के बाद अब सैसमन की जान को खतरा बताया है. उन्होंने संघ पर आरोप लगाया है कि सैमसन को बिना किसी वजह के विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर किया गया है. संजू को टीम से बाहर किया गया था, क्योंकि वह अनिवार्य शिविर में शामिल नहीं हो पाए थे. जैसे-जैसे दिन बीतते गए, चीजें नाटकीय रूप से बदल गईं और सैमसन और केसीए के बीच मतभेद सामने आने लगे. केसीए के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने बल्लेबाज की आलोचना की और कि शिविर में शामिल नहीं होंगे तो टीम में जगह नहीं मिलेगी.

संजू के खिलाफ हो रही है साजिश

सैमसन के पिता विश्वनाथ ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘मुझे छह महीने पहले से पता था कि वे संजू के खिलाफ कुछ योजना बना रहे हैं. केसीए इस तरह से साजिश रच रहा था कि वह केरल छोड़ दे. हम उनसे लड़ नहीं सकते थे. वहां निदेशक हैं, आप उनसे बात नहीं कर सकते, आप उन्हें चुनौती नहीं दे सकते. मेरा बच्चा सुरक्षित नहीं है. वे हर चीज के लिए संजू को दोषी ठहराएंगे और लोग उन पर विश्वास भी करेंगे. इसलिए मैं वास्तव में चाहता हूं कि मेरा बेटा केरल के लिए क्रिकेट खेलना बंद कर दे. अगर कोई राज्य मेरे बेटे को मौका देना चाहता है और कहता है कि ‘संजू आओ और हमारे लिए खेलो’, तो मैं यह अपील करने को तैयार हूं.’

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में तोड़ा डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: पहले टी20 में शमी को क्यों नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह, सूर्यकुमार ने क्या कहा

‘मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा है’

विश्वनाथ एक सेवानिवृत्त फुटबॉलर और पूर्व पुलिस कांस्टेबल हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे ने अपना पूरा जीवन क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया है. अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने संजू से केसीए से नाता तोड़ने की इच्छा जताई है. विश्वनाथ ने कहा, ‘संजू सिर्फ एक व्यक्ति है, जबकि केसीए एक बड़ी और शक्तिशाली संस्था है. मुझे डर है कि वे मेरे बेटे के खिलाफ षड्यंत्र की थ्योरी लेकर आएंगे. मुझे नहीं पता कि वे हमारे पीछे क्यों पड़े हैं. हमने उनके या किसी और के साथ कुछ भी गलत नहीं किया.’ अपनी बात कहते हुए विश्वनाथ भावुक हो गए.

‘संजू ने क्रिकेट के अलावा कुछ भी नहीं किया’

विश्वनाथ ने आगे कहा, ‘संजू ने अपने जीवन में क्रिकेट के अलावा कभी किसी और चीज का लुत्फ नहीं उठाया. क्रिकेट के मैदान और अभ्यास के अलावा उसने किसी और चीज पर ध्यान नहीं दिया. उसने अपने जीवन के 30 साल क्रिकेट को समर्पित किए हैं, लेकिन अब उसे अलग-थलग कर दिया गया है. मैं बहुत बर्दाश्त कर चुका हूं, उसे इस संस्था (केसीए) से बाहर निकालना चाहता हूं.’ फिलहाल सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं और पहले मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए. सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए नहीं चुना गया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel