MPL 2025 Winner Eagles Nasik Titans: ईगल नासिक टाइटंस ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल 2025) का खिताब जीत लिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कप्तान प्रशांत सोलंकी की अगुवाई में नासिक ने रायगढ़ रॉयल्स (Raigad Royals) को हराकर ट्रॉफी जीती. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नासिक की टीम को 191 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, जिसे उसने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया. जीत के बाद बारिश में भींगते हुए टीम ने विजेता ट्रॉफी उठाई.
रायगढ़ रॉयल्स की ओर से सिद्धेश वीर ने दमदार पारी खेली और महज एक रन से शतक चूक गए. उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके साथ हर्ष मोगवीरा ने भी 39 गेंदों में 48 रन की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों की बदौलत रायगढ़ ने 190/4 का स्कोर खड़ा किया.
रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत के अंडर 19 विश्व कप स्टार अर्शिन कुलकर्णी ने 77 रन की पारी खेलकर नासिक टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई. नासिक टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा बेहतरीन अंदाज में किया. ओपनर अर्शिन कुलकर्णी ने मंदार भंडारी (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. अर्शिन ने 53 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. मध्यक्रम में कुछ विकेट जल्दी गिरे, लेकिन अंत में रंजीत निकम और अथर्वा काले की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई. कुलकर्णी के अर्धशतक से टाइटंस ने 191 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
Fearless competition, unforgettable show—tribute to our runners-up Raigad Royals 🩷
— MPLT20Tournament (@mpltournament) June 23, 2025
[Adani Maharashtra Premier League, Adani MPL 2025, Cricket]#ThisIsMahaCricket#AdaniMaharashtraPremierLeague #MPL #MPL2025 pic.twitter.com/VQAy3Vm5J0
ईगल नासिक टाइटंस की ओर से फाइनल में रंजीत ने 13 गेंदों पर 31 रन (2 छक्के, 3 चौके) और अथर्वा ने 7 गेंदों में 23 रन (2 छक्के, 2 चौके) बनाकर नासिक टाइटंस को विजेता बना दिया. टूर्नामेंट में व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो सबसे ज़्यादा रन सिद्धेश वीर के बल्ले से आए. उन्होंने 11 मैचों में 56.25 की औसत से 450 रन बनाए, जिसमें 46 चौके और 18 छक्के शामिल थे. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तनय संघवी रहे, जिन्होंने 11 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए.
पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से तोड़ा नाता, खुद बताया इस निर्णय का कारण, अब करेंगे ये काम
‘ये जरूरी नहीं है ठीक है…’ एक गलती और बड़-बड़ करते खुद को कोचिंग देने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो