24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 1969 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

IND vs NZ: भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में सीरीज जीती है. वह भी क्लीन स्वीप कर.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. यह घर में 12 साल बाद भारत की सीरीज हार है. न्यूजीलैंड की भारत में यह पहली सीरीज जीत है. इस हार ने भारतीय टीम और उनके खिलाड़ियों के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज करवा दिए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) घरेलू मैदान पर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान ने अपने खाते में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ लिया है. वह 1969 के बाद एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर 4 टेस्ट मैच हारने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

IND vs NZ: पटौदी की कप्तानी में 4 टेस्ट हारा था भारत

भारत ने आखिरी बार एमएके पटौदी की कप्तानी में 1969 में घर पर 4 टेस्ट मैच गंवाए थ. मेजबान टीम को तब न्यूजीलैंड (एक टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (तीन टेस्ट) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा ने 2024 के अभियान में कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट तब गंवाया जब जनवरी में हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद, भारत ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अगले छह घरेलू मुकाबले जीते. इन जीत ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया था, जो कीवी टीम से हार के बाद छिन गया.

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान अब भारत को टेस्ट में हरा देगा’, वसीम अकरम का दावा

BCCI News: मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान

IND vs NZ: WTC फाइनल की राहें मुश्किल

अपने शानदार घरेलू जीत की बदौलत भारत लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार दिख रहा था. लेकिन न्यूजीलैंड ने इसके बाद भारत को बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. भारत ने सीरीज की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की. मेजबान टीम को बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पुणे टेस्ट में रोहित की अगुवाई में भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में वापसी करने की कोशिश की, हालांकि मेजबान टीम न्यूजीलैंड से 113 रनों से हार गई.

03111 Pti11 03 2024 000019A 2
Indian captain Rohit Sharma walks off the field after losing his wicket

IND vs NZ: बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब

रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मैच खेलने के बाद 68.42 की स्ट्राइक रेट से केवल 91 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज हारने के बाद रोहित घरेलू धरती पर 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 21 मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की है और 12 में जीत हासिल की है, जबकि सात मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel