23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की हार पर हार, अब ICC की मार, एक ही गलती के लिए 10 दिनों में 3 बार लगाया जुर्माना

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं. 10 दिनों के अंदर पाकिस्तान को तीसरी बार जुर्माने का सामना करना पड़ा है. आईसीसी ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है. पूरी टीम पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान को लगातार जलालत झेलना पड़ रहा है. अपने घर में ग्रुप चरण में पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना किया और फिर वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. अब, पाकिस्तान पर शनिवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ब्लैक कैप्स के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में लगातार तीसरे गेम के लिए मेहमान टीम पर जुर्माना लगाया गया है.’

आईसीसी ने जारी किया बयान

सीरीज का पहला वनडे 29 मार्च को, दूसरा 2 अप्रैल को और तीसरा 5 अप्रैल को हुआ था. तीसरे जुर्माने की घोषणा सोमवार को की गई. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को कहा कि मैच रेफरी के एलीट पैनल के जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया है, क्योंकि पाकिस्तान को निर्धारित समय में एक ओवर कम गेंदबाजी की थी. अपने देश में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया. उसके बाद से टीम की स्थिति और बदतर हो गई है. अब इस जुर्माने से टीम को बड़ा झटका लगा है.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.’ मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल तथा तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद रिजवान ने अपराध स्वीकार कर लिया. इस वजह से किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने 43 रनों से हासिल की जीत

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की, माइकल ब्रेसवेल और राइस मारियू के अर्धशतकों की बदौलत ब्लैक कैप्स ने 42 ओवर में 264/8 रन बनाए. जवाब में, तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने लगातार दूसरी बार पांच विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 221 रन पर आउट कर दिया और 43 रन से मैच जीत लिया, जबकि मेहमान टीम को मेजबान टीम के खिलाफ लगातार छठी वनडे हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह के साथ भीड़ में विवाद की घटना भी हुई, जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने नाराज क्रिकेटर को बाड़ के ऊपर कुछ दर्शकों की ओर जाने से रोका.

ये भी पढ़ें…

जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ दिया छक्का, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थे, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में बने 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel