27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड का हाल बेहाल, अंतिम टेस्ट से स्टोक्स-आर्चर सहित चार प्लेयर्स बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

England Playing XI for IND vs ENG 5th Test at the Oval: इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है, जबकि भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कर वापसी की उम्मीद कायम रखी है. 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना भले अधूरा रह जाए, लेकिन भारत 2-2 से बराबरी कर सम्मान बचा सकता है. आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम चार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर सहित चार खिलाड़ी बाहर भी हुए हैं. ऐसे में भारत की जीत की संभावना बढ़ सकती है.

England Playing XI for IND vs ENG 5th Test at the Oval: यह सीरीज अब 2-1 की बढ़त के साथ इंग्लैंड के पक्ष में है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने चौथा टेस्ट ड्रा करवा कर वापसी की उम्मीद बचाए रखी है. भारत भले ही 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सकेगा, लेकिन आखिरी टेस्ट जीतकर सम्मानजनक तरीके से 2-2 से सीरीज बराबर कर सकता है. गुरुवार, 31 जुलाई से द ओवल में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीदों को और भी पंख लग सकते हैं, क्योंकि आखिरी टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें दाहिने कंधे में चोट लगी है, और उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे. इस सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने सात पारियों में 304 रन बनाए, औसत रहा 43.42, जिसमें एक शतक भी शामिल है. गेंदबाजी में उन्होंने कमाल कर दिखाया 17 विकेट चटकाए, औसत 25.23, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/72 और एक बार चार विकेट भी लिए. स्टोक्स को दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

इंग्लिश टीम केवल यही दो खिलाड़ी बाहर नहीं हुए हैं. टीम से बाहर रहने वाले अन्य खिलाड़ी हैं स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर व ब्रायडन कार्स. जहां तक आर्चर की बात हैं, तो तीसरे टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए. उन्होंने इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं. उनका औसत 28.66 रहा , जबकि बेस्ट फिगर 3/55 रही.

वहीं ब्रायडन कार्से ने चारों टेस्ट में भाग लिया है और 9 विकेट लिए हैं लेकिन उनका औसत 60 से ऊपर रहा. उन्होंने बल्ले से भी योगदान देते हुए 164 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. जबकि शोएब बशीर की अनुपस्थिति में चौथे टेस्ट के लिए शामिल किए गए लियाम डॉसन आठ साल बाद टेस्ट में लौटे लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट ले सके और 26 रन बनाए.

इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है, जो नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम के एकमात्र स्पिनर भी होंगे. इसके अलावा सरे के दो तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन टीम में आए हैं. नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग की भी वापसी हुई है. टंग ने बर्मिंघम टेस्ट में आखिरी बार खेला था और अब तक 11 विकेट लिए हैं, औसत 33.63 रहा है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग

ये भी पढ़ें:-

ओवल में और भी बढ़ेगी गर्मी, गंभीर ने बनाया माहौल, अब हिसाब बराबर करने उतरेगी गिल एंड कंपनी

क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा-महंगा ओवर, 6 गेंदों पर लुटाए 77 रन, इस बॉलर के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड

क्या जो रूट तोड़ना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर का 15,921 रन वाला रिकॉर्ड? जोस बटलर ने खोल दिया सारा राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel