Suresh Raina Picks World Playing XI: इस समय पूर्व क्रिकेटरों द्वारा अपनी प्लेइंग इलेवन तय करने का दौर चल रहा है. सभी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ ड्रीम टीम बना रहे हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दौरान अपनी विश्व एकादश (World Playing XI) का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने अपने पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ-साथ आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी शामिल नहीं किया. रैना की इस टीम में अलग-अलग दौर के महान खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिलता है. उन्होंने दुनिया भर के दिग्गजों को चुना है, लेकिन कई महान खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी कर दिया है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को भी जगह देकर चौंका दिया है.
रैना ने ओपनर के रूप में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सचिन तेंदुलकर को चुना है. उनकी वर्ल्ड इलेवन की मिडिल ऑर्डर में वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स के साथ भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं. टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर्स इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी शामिल किया गया है.
रैना की इस चयनित टीम की गेंदबाजी लाइन-अप में स्पिनरों को प्राथमिकता दी गई है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न, भारत के अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ-साथ पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक को जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में चुना गया है.
सुरेश रैना की वर्ल्ड प्लेइंग XI
ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और सकलैन मुश्ताक.
हालांकि रैना की इस टीम का सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला पहलू है, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी. धोनी को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिना जाता है, वहीं फैब फोर के विराट कोहली हाल ही में टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
सुरेश रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
सुरेश रैना का क्रिकेट करियर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर कई उपलब्धियों से भरा रहा है. उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. वह भारत की 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमों का हिस्सा भी रहे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 31 पारियों में 26.48 की औसत से कुल 768 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 194 पारियों में 35.31 की औसत से 5615 रन और टी20 में 66 पारियों में 29.16 की औसत से 1604 रन अपने नाम किए. रैना ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया. उन्होंने टेस्ट की 22 पारियों में 13 विकेट, वनडे की 101 पारियों में 36 विकेट और टी20 की 27 पारियों में 13 विकेटहासिल किए.
WCL 2025 में हिस्सा लेंगे सुरेश रैना
भारत के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 38 वर्षीय सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. संन्यास ले चुके रैना क्रिकेट कमेंट्री में नजर आते ही हैं. फिलहाल वे खुद भी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. इंग्लैंड में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी प्रमुख क्रिकेटिंग देशों की रिटायर्ड खिलाड़ियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
SA C vs WI C मैच टाई, सुपर ओवर नहीं बॉल आउट से हुआ फैसला, डिविलियर्स की टीम ने ऐसे जीता मैच
भारतीय टीम ने बनाए 144 रन, इंग्लैंड ने 116 रन ही बनाकर जीता मैच, सीरीज में हुई बराबरी
भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला, WCL आयोजकों ने इस वजह से रद्द किया मैच