23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायरमेंट अभी नहीं! भारत हो या…चुन-चुन के सबको हराना है, नाथन लियोन की गर्जना, बताया किस चीज पर है नजर

Nathan Lyon on Test Career before Retirement: शेन वार्न के बाद नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबे समय तक खेलने वाले स्पिनर हैं और हाल ही में उन्होंने ‘सांग मास्टर’ की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को सौंपी है. लियोन पिछले 12 वर्षों से हर जीत के बाद गाया जाने वाला गीत ‘अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस’ टीम के साथियों के साथ लीड करते थे. हालांकि लियोन का अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का कोई इरादा नहीं है, लेकिन रिटायरमेंट से पहले वे कुछ खास उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं.

Nathan Lyon on Test Career before Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शेन वार्न के बाद सबसे लंबे समय तक खेलने वाले स्पिनर नाथन लियोन हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सांग मास्टर की जिम्मेदारी को एलेक्स कैरी को सौंप दी. ऑस्ट्रलियाई टीम हर मैच जीतने के बाद विजय गीत ‘अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस’ को मिलकर गाती है, जिसका नेतृत्व 12 साल से लियोन ही कर रहे थे. हालांकि आस्ट्रेलिया के 37 वर्षीय महान स्पिनर नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट से निकट भविष्य में संन्यास का कोई इरादा नहीं है. लेकिन रिटायरमेंट से पहले उनकी दिल की कुछ इच्छाएं हैं, जिसे वे पूरा करना चाहते हैं. 

आस्ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद भारत को उसकी धरती पर नहीं हराया है. नाथन लियोन की इच्छा है कि वे भारत में एक टेस्ट सीरीज जीतें. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 20 साल में कई मैच जीते हैं, लेकिन वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. आफ स्पिनर लियोन ने आस्ट्रेलिया के लिये 138 टेस्ट में 556 विकेट लिये हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 32 टेस्ट खेलकर 130 विकेट चटकाये हैं लेकिन भारत में कभी भी शृंखला नहीं जीत सके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर जीत के बाद निभाती है एक खास रस्म, 55 साल से जारी जश्न को मिला नया वारिस

अभी 2 साल और खेलना चाहते हैं लियोन

लायन ने 2023 में भारत के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और वे उस टीम का भी हिस्सा थे जो पिछले महीने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका से हार गई. हालांकि अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन लायन का फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. लियोन ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मैं भारत में श्रृंखला जीतना चाहता हूं. मैं इंग्लैंड में भी श्रृंखला जीतना चाहता हूं.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे पास यह मौका होगा लेकिन हमें टेस्ट दर टेस्ट रणनीति बनानी होगी. हमें पहले यहां वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करना है. इसके बाद एशेज खेलनी है. मेरी नजरें एक और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर भी है.’’ फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2 साल दूर हैं. ऐसे में उनका करियर कितना लंबा चल पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

Image 3
Nathan lyon with his australian teammates. Image: x.

125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर

लियोन के पास मैक्ग्राथ से आगे निकलने का मौका

लायन के नाम फिलहाल 556 टेस्ट विकेट हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे ऊपर केवल महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (708 विकेट) और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ (563 विकेट) हैं. इस महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और फिर 2025 के अंत में इंग्लैंड का दौरा होने के चलते, लायन के पास मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ने और वॉर्न के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने का सुनहरा मौका है.

‘मैच जीतने पर ध्यान रिकॉर्ड पर नहीं’

हालांकि लायन का ध्यान रिकॉर्ड बनाने पर नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतने पर है. उन्होंने कहा, “वॉर्नी (शेन वॉर्न) काफी दूर हैं और मेरी नजर में वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि इस बेहतरीन क्रिकेट टीम का हिस्सा हूं. हम एक महान टीम बनने की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी वहां नहीं पहुंचे हैं. इस गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनकर और अपनी भूमिका निभाकर मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं यही वजह है कि मैं खेलता हूं.”

धोनी ही नहीं विराट, सचिन और रोहित भी करवा चुके हैं ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन, ये हैं उनके नाम

भारतीय टीम में है दूसरा शेन वॉर्न, जिसे ग्रेग चैपल ने बताया वर्तमान क्रिकेट में का कलाई बेस्ट स्पिनर

दो गेंदों में क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, तो खुशी से उछल पड़ीं मां, वायरल हुआ वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel