27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महीनों से शराब को देखा तक नहीं, क्योंकि… बेन स्टोक्स ने बताया किस जुनून में किया इतना बड़ा त्याग

Ben Stokes on quitting Alcohol ahead of IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दिसंबर 2024 से चोट के कारण मैदान से बाहर हैं और 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. सर्जरी के बाद स्टोक्स की रिकवरी लगभग पूरी हो चुकी है और वे इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. एशेज सीरीज की तैयारी और फिटनेस रिहैब के दौरान स्टोक्स ने शराब से पूरी तरह दूरी बना ली है.

Ben Stokes on quitting Alcohol ahead of IND vs ENG: इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले 33 वर्षीय बेन स्टोक्स दिसंबर 2024 से एक्शन से बाहर हैं. टेस्ट कप्तान स्टोक्स सर्जरी के बाद से रिकवरी कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह 22 मई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में वापसी करेंगे. स्टोक्स की सर्जरी के बाद रिकवरी लगभग पूरी हो चुकी है और वह इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं.इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के लिए तैयार होने के प्रयास में अपने पैर की मांसपेशियों की चोट के रिहैबिलिटेशन के दौरान शराब पीना छोड़ दिया है. 

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी. 33 वर्षीय स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे. अनटैप्ड पॉडकास्ट में बात करते हुए स्टोक्स ने माना कि अब चोट से उबरना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है और उन्हें केवल इस स्थिति तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है जिससे वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें. 2023 के आईपीएल सीजन के बाद उन्होंने लगातार होने वाले नीलामियों से नाम वापस ले लिया ताकि वे अपने टेस्ट करियर को लंबा खींच सकें.

स्टोक्स ने पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ?’’ मैंने सोचा ‘हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है?’ इससे कोई मदद नहीं मिलती.’’

जब तक मैदान पर वापसी नहीं तब तक शराब नहीं

अपनी शराब पीने की आदत में बदलाव के बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, “तब मैंने खुद से कहा अब मुझे अपनी आदतें बदलनी होंगी. मैं शायद कभी पूरी तरह से शराब नहीं छोड़ूंगा, लेकिन 2 जनवरी से अब तक मैंने एक बूंद भी नहीं पी है. मैंने तय किया कि जब तक मैं अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर जाता और मैदान पर वापसी नहीं कर लेता, तब तक शराब नहीं पियूंगा.”

मैं रुकने के मूड में नहीं हूं- स्टोक्स

स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेड टूर्नामेंट में पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान वह फिर से चोटिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा, ‘जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं’.’’ उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन मैं सुबह उठकर ट्रेनिंग करने का मन नहीं बनाएंगा, वो दिन शायद इस बात का संकेत होगा कि अब मेरे अंदर वो जुनून नहीं बचा है. लेकिन अभी मैं रुकने के मूड में नहीं हूं.”

शराब की वजह से विवादों में पड़ चुके हैं स्टोक्स

करीब आठ साल पहले, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर शराब के कारण ही विवादों में घिरे में थे, जब ब्रिस्टल में एक क्लब के बाहर हुए झगड़े के बाद उन्हें झगड़े का दोषी पाया गया था. 25 सितंबर 2018 को उनके साथ एलेक्स हेल्स भी थे. हालांकि इसके बाद उनहोंने वापसी की और खुद के आक्रामक व्यवहार को काफी संभाला. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हैं तैयार

स्टोक्स को सबसे पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और फिर न्यूजीलैंड दौरे में हैमस्ट्रिंग फटने के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इस वजह से वे इंग्लैंड के भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे थे. अब जब भारत इंग्लैंड का दौरा करने वाला है, तब वे अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता करना चाहते हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड को इस साल एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है, जिसके लिए स्टोक्स ने इतना त्याग किया. 

IPL 2025: राजस्थान का आखिरी मैच, CSK vs RR में होगा वैभव सूर्यवंशी vs आयुष म्हात्रे, टीमों की नंबर 10 से बचने की लड़ाई

प्लेऑफ से पहले RCB ने चला बड़ा दांव, 6.8 फुट लंबे और रोहित-पांड्या के शिकारी को किया शामिल

‘धोनी से भी…’ गुजरात टाइटंस के कोच को ही गिल पर नहीं भरोसा! कहा- टेस्ट कप्तानी में जम्मेदारी अभी…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel