24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल नहीं हार्दिक पांड्या को भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान होना चाहिए: कपिल देव, गिनाईं वजहें

Indian Captain: टीम इंडिया ने 6 महीने में दो बड़े ICC खिताब T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीते हैं. दोनों जीतें रोहित शर्मा की कप्तानी में आईं, लेकिन उनके भविष्य को लेकर अब भी असमंजस है. अब टीम की नजरें 2027 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप पर हैं. इस बीच कपिल देव ने सुझाव दिया है कि हार्दिक पंड्या को अगला कप्तान बनाया जाए. Kapil Dev suggest India White Ball Captain after Rohit Sharma.

Kapil Dev suggest India White Ball Captain: टीम इंडिया ने 6 महीने में लगातार दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं. पहला 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और दूसरा 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी. अब भारतीय टीम की नजरें 2027 में होने वाले दो बड़े टूर्नामेंट्स पर हैं-आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. पिछले एक साल में जो दोनों खिताब टीम ने जीते हैं, वो रोहित शर्मा की कप्तानी में आए हैं, लेकिन 37 वर्षीय रोहित के भविष्य को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 2027 में भी वह टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि उनके संशय के बीच तमाम खिलाड़ियों को टीम इंडिया की कमान सौंपने की राय आ चुकी है. इसी कड़ी में अब भारत के महान ऑलराउंडर कप्तान कपिल देव ने भी अपनी राय रखी है. 

1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने इस मसले पर अपनी राय स्पष्ट की है. उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वाइट-बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) के लिए अगला कप्तान बनाने की सिफारिश की है. कपिल देव ने एक कार्यक्रम में कहा, “मेरे लिए हार्दिक पंड्या वाइट-बॉल क्रिकेट में भारत के कप्तान हैं. इस पद के कई दावेदार हैं, लेकिन मेरी पसंद हार्दिक है.” 

उन्होंने आगे कहा, “हार्दिक अभी अपेक्षाकृत युवा हैं और वह अगली आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए एक टीम तैयार कर सकते हैं.” हालांकि हार्दिक पंड्या इस समय सिर्फ वाइट-बॉल फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच छह साल से भी पहले खेला था. इस पर कपिल देव ने कहा, “आदर्श रूप से हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए, लेकिन चूंकि वो नहीं खेल रहे हैं, इसलिए भारत को तीनों फॉर्मेट्स के लिए अलग-अलग कप्तानों की जरूरत होगी.”

रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मौजूदा वक्त में सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल वनडे टीम के उपकप्तान हैं. कई लोगों ने शुभमन गिल को भारतीय टीम का भविष्य बताया है, लेकिन कपिल देव हार्दिक को भारतीय टीम को लीड करने के लिए सबसे उपयुक्त मान रहे हैं. 

हार्दिक फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने भले ही गुजरात टाइटंस को उसका पहला खिताब जिताया था, लेकिन 2025 के सीजन में उनका सफर काफी अच्छा नहीं चल रहा है. मुंबई इंडियंस ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में उनके हाथ हार ही लगी है. उनके कुछ निर्णयों पर भी सवाल उठने लगे, जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करवा दिया. हालांकि जब से हार्दिक को एमआई पलटन की जिम्मेदारी दी गई है, यह विवादों की वजह ही बना हुआ है. उन्हें रोहित शर्मा को हटाकर टीम को लीड करने की दायित्व सौंपा गया था, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कपिल देव की इस प्रतिक्रिया को कैसा रिस्पांस मिलता है. 

जॉन सीना बने विराट कोहली, उंगली में ‘करोड़ों’ की अंगूठी पहन दिखाया नया अंदाज, मस्ती भरे डांस का देखें Video

हां जी यही हैं…, ऋषभ पंत ने पूरी की दिग्वेश राठी की मुराद, अपने आइडल से मिलकर झूम उठा स्पिनर, Video

Viral Video: गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन, ईशान किशन आउट हुए तो पता नहीं क्या-क्या बोल डाला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel