Virat Kohli watched Novak Djokovic at Wimbledon: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है, जहां पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद बर्मिंघम के दूसरे टेस्ट में वापसी की. भारत के खिलाफ अविजित इस मैदान पर इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिक्स्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में रिकॉर्ड 269 रन बनाए, तो दूसरी पारी में भी 161 रन जड़ दिए. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया, जिसके बाद भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई, जिस पर काफी सवाल उठाए गए. हालांकि गिल ने सारी आशंकाओं को ध्वस्त कर दिया. विराट कोहली भी इस समय इंग्लैंड में हैं, लेकिन वे अपने ‘स्टारबॉय गिल’ का मैच देखने नहीं पहुंचे, बल्कि नोवाक जोकोविक के आतिशी शॉट्स देख रहे हैं.
नोवाक जोकोविच ने सोमवार को एलेक्स डी मिनौर के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए उन्हें 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया और अपने करियर का 16वां विंबलडन क्वार्टर फाइनल खेलने का टिकट पक्का किया. इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली भी टेनिस कोर्ट पर मौजूद थे. उनके साथ अनुष्का शर्मा ने भी मैच का लुत्फ उठाया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह ताकतवर जोड़ी (पावर कपल) अपने बच्चों को भारत की मीडिया की चकाचौंध से दूर, एक शांत जीवन देने के लिए इंग्लैंड शिफ्ट हो गई है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रविवार को भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड को बर्मिंघम में करारी शिकस्त दी, लेकिन विराट वहां पर नजर नहीं आए. सोमवार को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 का में टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच का मैच देखने के बाद उन्हें एक खास उपनाम दिया. इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए विराट ने लिखा, “क्या शानदार मैच था. ग्लैडिएटर (योद्धा) के लिए यह एक सामान्य दिन जैसा ही था.”

केंद्र कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 11वें वरीय खिलाड़ी डी मिनौर के खिलाफ जोकोविच शुरुआत में सुस्त और असामान्य रूप से रक्षात्मक नजर आए, लेकिन धीरे-धीरे लय में आते हुए उन्होंने मुकाबला जीत लिया. 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी पहले सेट में लय पाने के लिए जूझते नजर आए और मौसम की तेज हवाओं से भी परेशान थे. लेकिन हमेशा की तरह, जोकोविच ने वापसी का रास्ता खोज लिया. दूसरे सेट में 4-5 से पीछे होने के बावजूद उन्होंने ब्रेक पॉइंट बचाए और सेट अपने नाम कर लिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने बेसलाइन गेम को कस दिया, गलतियां कम कीं और डी मिनौर को एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ाते रहे. तीन घंटे 18 मिनट चले इस मुकाबले में जोकोविच ने चौथे सेट में 1-4 से पीछे होने के बावजूद लगातार पांच गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.
रिकॉर्ड जीत के नजदीक पहुंचे नोवाक
सात बार के विंबलडन विजेता जोकोविच ने इस जीत के साथ रिकॉर्ड 25वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. जोकोविक का मैच देखने के लिए रॉयल बॉक्स में जोकोविच के पुराने प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर भी मौजूद थे. विंबलडन में जोकोविच की यह 16वीं क्वार्टर फाइनल एंट्री है, जो पुरुष वर्ग में फेडरर (18) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा है. इस जीत के साथ जोकोविच का विंबलडन रिकॉर्ड अब 101-11 हो गया है और वे इस टूर्नामेंट में फेडरर (105 जीत) से सिर्फ कुछ जीत पीछे हैं.
अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना इटली के युवा खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से होगा, जिन्होंने मारिन सिलिच को हराकर पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इसके बाद सेमीफाइनल में उनका सामना विश्व नंबर एक यानिक सिनर से हो सकता है. अगर जोकोविच इस रविवार को खिताब जीतते हैं, तो यह ऑल इंग्लैंड क्लब में उनका आठवां खिताब होगा, साथ ही वे रोजर फेडरर के 8 विंबलडन खिताब की बराबरी भी कर लेंगे. अब जोकोविच 25वें ग्रैंडस्लैम खिताब से महज तीन जीत दूर हैं.
RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर दर्ज हुई FIR, युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
‘यह एक ब्लॉकबस्टर होगा’, ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड