23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ जस्सी भाई नहीं, ओवल टेस्ट के बाद ‘डीएसपी सिराज’ पर भी बढ़ा भारत का भरोसा

Mohammad Siraj: ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने शानदार स्पेल डालकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई और अपनी अलग पहचान बनाई. बुमराह के साये में करियर शुरू करने वाले सिराज ने इस बार मैच का पासा पलटते हुए हीरो की भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन से उन्होंने ड्रेसिंग रूम और प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह और भी मजबूत कर ली.

Mohammad Siraj: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज के बाद जसप्रीत बुमराह की छत्र छाया हमेशा मोहम्मद सिराज पर रही, लेकिन ओवल में सोमवार को इस तेज गेंदबाज ने अपनी शानदार स्पैल से अपनी एक अलग पहचान बना ली. भारत की पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीत के बाद सिराज ने भावुक होकर नम आंखों के साथ कहा था ‘‘मैं सिर्फ जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं.’’ इसके तेरह महीने बाद अब ऐसा ही कुछ करने की सिराज की बारी थी.  उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का पासा पलटते हुए सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत को यादगार जीत दिला कर भारतीय ड्रेसिंग रूम के साथ प्रशंसकों की नजर में अपना कद और भी ऊंचा कर लिया.

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पांचवें टेस्ट मैच में कार्यभार प्रबंधन के तहत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था, ऐसे में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सिराज पर आ गयी. सिराज ने इस श्रृंखला के पांच मैच खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज है. उन्होंने इस दौरान थकान को धता बताते हुए 185.3 ओवर गेंदबाजी की. वह 23 विकेट के साथ इस श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज भी बने.

श्रृंखला के दौरान कई ऐसे पल आये जब लगातार अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को विकेट नहीं मिले. उन्होंने हालांकि इस पर हताश होने की जगह कहा ‘शायद अल्लाह की मेरे लिए कोई और योजना हो’. इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली और ओली पोप को आउट करने के बाद हैरी ब्रूक के कैच को पकड़ कर वह बाउंड्री से टकरा गए जिसके बाद उनके चेहरे पर मायूसी महसूस की जा सकती थी. मैच के पांचवें दिन सुबह के सत्र में उन्होंने हालांकि अपनी धारदार गेंदबाजी से क्षेत्ररक्षण के दौरान हुई चूक की भरपाई कर दी.

04081 Pti08 04 2025 000252A
London: india’s mohammed siraj celebrates with teammates after taking the wicket of england’s jamie overton during the fifth day of the fifth test match between india and england, at the oval cricket ground, in london, england, monday, aug. 4, 2025. (pti photo/r senthilkumar)(pti08_04_2025_000252a)

भारत की इस रोमांचक जीत के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या अब भारतीय टीम बुमराह जितना ही सिराज पर भी विश्वास करती है, तो भारतीय कप्तान ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल अभी की बात नहीं है. हम पहले भी कहते थे कि हम सिराज भाई पर विश्वास करते हैं. इस मैच में उन्होंने जिस तरह से प्रयास किया अगर हम हार भी जाते तो हमें बुरा लगता. इससे हालांकि ड्रेसिंग रूम में उनके लिए सम्मान कम नहीं होता, क्योंकि उन्होंने यह वर्षों की मेहनत से कमाया है, एक पल आपको परिभाषित नहीं कर सकता.’’ गिल ने गर्व भरे अंदाज में कहा, ‘‘उन्होंने पिछले 4-5 सालों से इतनी कड़ी मेहनत की है और उन्होंने यह कमाया है.’’

खेल के साथ सिराज का रिश्ता बहुत ही सच्चा है और यह ओवल के मैदान पर उनके पूरे समर्पण से साफ दिखाई देता है. मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान गिल के साथ बैठे सिराज ने कहा, ‘‘क्रिकेट मेरा पहला प्यार है.’’ सिराज ने भावुक होकर कहा, ‘‘मैं क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकता हूं. अगर मैं मैच हार जाता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है. जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, तो मुझे बहुत दुख होता है. मैंने बचपन से जीवन में बहुत कड़ी मेहनत की है, इसलिए मैं उसके लिए सब कुछ देता हूं.’’ इस प्रदर्शन के बाद प्रशंसक अपने मियां भाई (सिराज का उपनाम) पर भी जस्सी भाई की तरह ही भरोसा करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

आधी दुनिया को नहीं पता है रूट का यह रिकॉर्ड, IND vs ENG मैच के दौरान बना ये अनोखा कीर्तिमान

IND vs ENG मैच में जीत के बाद कोच गंभीर ने कप्तान गिल को गले लगाकर चूमा, देखें Video

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel