23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni या विराट कोहली नहीं, क्लासेन ने इस खिलाड़ी को बताया टी20 का बादशाह

MS Dhoni: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टीम इंडिया के स्टार सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का GOAT बताया है. उन्होंने सूर्या के स्कूप शॉट की जमकर तारीफ की. उन्होंने माना कि वह सूर्या की तरह कई शॉट नहीं खेल सकते.

MS Dhoni: दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने माना कि वह भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शॉट्स आजमाने में झिझकते हैं. क्लासेन से जब टी20 फॉर्मेट में सर्वकालिक महान बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) या विराट कोहली का नाम नहीं लिया. उन्होंने सूर्यकुमार को ही GOAT बताया. क्रिकेटर से जब सूर्या की बल्लेबाजी शैली को एक शब्द में बताने को कहा गया, तो उन्होंने “विस्फोटक” कहा. क्लासेन JioCinema के एक शो में बोल रहे थे.

MS Dhoni: सूर्यकुमार का स्कूप शॉट लाजवाब

हेनरिक क्लासेन भी एक हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज हैं. उनसे जब पसंदीदा शॉट के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब “पिक-अप पुल शॉट” था. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को सबसे छोटे प्रारूप में सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया. जब उनसे पूछा गया कि वह किसी ऐसे शॉट को चुनें जिसे वह किसी पुराने या मौजूदा बल्लेबाज से उधार लेना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “यह एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव के स्कूप का संयोजन होगा. उन दोनों के पास सीधी गेंदों पर फाइन लेग हिट करने की अद्भुत तकनीक है.”

Champions Trophy: PCB के कोर्ट जाने की धमकी पर भड़का यह पूर्व पाकिस्तान स्टार

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस मैच में होगी Mohammed Shami की वापसी

MS Dhoni: युजवेंद्र चहल सबसे मजेदार खिलाड़ी

अपने टी20 करियर के बारे में बात करते हुए क्लासेन ने भारत के खिलाफ अपने दो बेहतरीन प्रदर्शनों को याद किया. एक 2018 में 69 रन और दूसरा 2022 में 81 रन का प्रदर्शन था. उन्होंने कहा, “शायद 81 रन. मुश्किल परिस्थितियों में वह बेहतर था.” क्लासेन ने युजवेंद्र चहल को “सबसे मजेदार गैर-दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी” बताया, जिनके साथ उन्होंने खेला है और बटर चिकन को अपना पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया.

Gbye3Apwkbowvtj 1
Ms dhoni या विराट कोहली नहीं, क्लासेन ने इस खिलाड़ी को बताया टी20 का बादशाह 3

MS Dhoni: फॉमूर्ला वन है क्लासेन का पसंदीदा खेल

क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों के बारे में बात करते हुए क्लासेन ने कई बार फॉर्मूला वन विश्व ड्राइवर्स चैंपियनशिप जीतने वाले लुईस हैमिल्टन की तारीफ की. क्लासेन ने कहा, “काश, मेरे पास भी उनकी तरह कार चलाने की क्षमता होती.” क्लासेन ने यह भी कहा कि निकोलस पूरन ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जो टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक बना सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी जान की परवाह किए बिना किस पर भरोसा करेंगे, तो उन्होंने कहा, “शायद हाशिम अमला.”

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel