23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 एक्स्ट्रा रन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले में बना बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना तो करना ही पड़ा. साथ ही उन्होंने 50 एक्स्ट्रा रन देकर अपनी नाक कटा ली. 345 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 44.1 ओवर में 271 के स्कोर पर सिमट गई.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शुरुआती जीत के साथ अपने हौसले बुलंद रखे. नेपियर में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए दबाव के बाद उन्होंने अपने पहले पांच ओवरों में दो विकेट लेने के बाद 50-3 का स्कोर बनाया. हालांकि, मार्क चैपमैन के शतक और डेरिल मिशेल और मोहम्मद अब्बास दोनों के अर्धशतकों की बदौलत मेजबान टीम ने आसानी से 300 का आंकड़ा पार कर लिया. पारी के आखिरी क्षणों में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य मिला. इनमें से 50 रन पाकिस्तान ने एक्सट्रा के रूप में दिए. न्यूजीलैंड भी पीछे नहीं रहा और अपनी पारी में 20 रन एक्स्ट्रा में लुटाए.

एक्स्ट्रा में पाकिस्तान ने दिए 50 रन

पाकिस्तान ने सात बाई, 13 लेग बाई और दो नो बॉल फेंकी, साथ ही 21 वाइड भी फेंकी. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पारी में उतनी खराब नहीं रही, लेकिन उन्होंने काफी संख्या में अतिरिक्त रन दिए, जिसकी वजह से पारी के अंत में 27 रन एक्स्ट्रा से आए. बाबर आजम के 78 रन और सलमान आगा के अर्धशतक के बावजूद पाकिस्तान अपने लक्ष्य से काफी दूर रह गया. ब्लैक कैप्स ने अपनी पारी में 14 वाइड फेंकी, साथ ही पांच लेग बाई और आठ बाई रन दिए.

बाबर और रिजवान भी नहीं बचा पाए पाकिस्तान को

इस मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बावजूद पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर सिमट गई. कुल मिलाकर, खेल में 70 अतिरिक्त रन दिए गए, जो न्यूजीलैंड में आयोजित पुरुषों के वनडे के लिए एक नया रिकॉर्ड है और न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एक मैच के लिए भी यह पहली बार है. हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड अभी भी स्कॉटलैंड और पाकिस्तान के बीच 1999 के मैच का है, जिसमें 96 अतिरिक्त रन दिए गए थे. उस खेल में पाकिस्तान ने उन्नीस अतिरिक्त रन दिए थे.

1999 वनडे वर्ल्ड कप में कई बार हुआ ऐसा

दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में टॉप पांच में से चार आंकड़े. 1999 के पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के मैचों से हैं. पहले नंबर पर पाकिस्तान और स्कॉटलैंड का नाम है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं, जिन्होंने 90 एक्स्ट्रा रन दिए. तीसरे नंबर पर भारत और जिम्बाब्वे है, जहां 90 एक्स्ट्रा रन बने. चौथे नंबर पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का मुकाबला है, जिसमें 73 एक्स्ट्रा रन दिए गए. फिर पांचवें नंबर पर भारत और केन्या का मुकाबला है. इसमें 72 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी

151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel