NZ vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज की मेजबानी कर रहा है, जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार को ओवल स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच की तरह कीवीयों ने दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तानियों को पटखनी दे दी. 15-15 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने बड़े ही आराम से 5 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लिया है.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप 10 गेंद, भारत से दो-पाकिस्तान से चार, Video में देखें किनकी गेंदों ने बरपाया कहर
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब यह पाकिस्तानी लीग भी होगी फुस्स, बाबर के बाद रिजवान ने भी किया किनारा
नहीं चला पाकिस्तानियों का बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 135 रन बनाए थे. इस दौरान सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान अली आगा ने बनाया. उन्होंने 28 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से कुल 46 रन बनाए. इसके अलावा, शादाब खान और और शाहीन अफरीदी ही 20 के पार रन बना पाए. जहां शादाब ने 26 रन बनाया तो वहीं शाहीन ने 14 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से कुल 22 रन बनाए. बात करें कीवी गेंदबाजों की तो नीशम, ईश सोढ़ी, बेन सीयर्स और जैकब डफी ने 2-2 विकेट हासिल किए.
टिम सिफर्ट ने की छक्कों की बरसात
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 204.55 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 22 गेंदों में कुल 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, फिन एलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से टीम के लिए कुल 38 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने 13.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान गेंदबाजों में सिर्फ हारिस रउफ ही 2 विकेट निकालने में कामयाब रहे. इसके अलावा, जहानदाद, खुशदिल शाह और मोहम्मद अली 1-1 विकेट पाने में कामयाब रहे.
NZ vs PAK T20 मुकाबले
- 3rd T20- 21 मार्च
- 4th T20- 23 मार्च
- 5th T20- 26 मार्च
IPL 2025: दिग्गजों के साए में उतरेगी आईपीएल की टीम, सचिन, जहीर और माइकल हसी देंगे जीत का मंत्र