27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो पहले कभी नहीं हुआ, उसे रचिन रवींद्र ने कर दिखाया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

NZ vs SA: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से प्रेरित नाम वाले रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक शानदार शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.

NZ vs SA: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से प्रेरित नाम वाले रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक शानदार शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. रवींद्र ने 101 गेंदों पर 108 रन बनाए और आईसीसी इवेंट में अपने पहले पांच वनडे शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए. उनके सभी पांच शतक आईसीसी इवेंट में ही आए हैं. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़े थे और फिर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में दो शतक बनाए.

सबसे तेज 5 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

रचिन रवींद्र आईसीसी के वनडे इवेंट में सबसे तेज पांच शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने भारत के शिखर धवन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रचिन ने ईसीसी इवेंट में अपना 5वां शतक बनाने के लिए केवल 13 पारियां लीं, जो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज धवन से दो कम है. धवन ने यह कारनामा 15 पारियों में किया था. उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में एक से ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में भी जुड़ गया. इस सूची में क्रिस गेल 3 शतक के साथ टॉप पर हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में कई शतक

03 – क्रिस गेल, 2006
02 – सौरव गांगुली, 2000
02 – सईद अनवर, 2000
02 – हर्शल गिब्स, 2002
02 – उपुल थरंगा, 2006
02 – शेन वॉटसन, 2009
02 – शिखर धवन, 2013
02 – रचिन रवींद्र, 2025

न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक

22 – डेवोन कॉनवे
28 – रचिन रवींद्र
30 – डेरिल मिशेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल

रचिन और केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने बनाए 362 रन

रचिन के साथ-साथ पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार शतक जड़ा और न्यूजीलैंड के स्कोर को 362 तक पहुंचाया. चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में चूकने के बाद, रचिन ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाए. भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में वह 6 रन पर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़े सेमीफाइनल में उन्होंने जोरदार वापसी की. वह एक ही चैंपियंस ट्रॉफी में कई शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए. 25 वर्ष 107 दिन की उम्र में रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (24 वर्ष 165 दिन) के बाद 5 वनडे शतक तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.

अपनी शतकीय पारी पर रचिन ने कही ये बात

रचिन रवींद्र ने पारी के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक साझेदारी थी. यंग और केन ने मुझे उतार-चढ़ाव से बाहर निकालने में मदद की. कई बार मेरी टाइमिंग इतनी अच्छी नहीं होती, लेकिन केन ने मुझे उस दौर से बाहर निकलने में मदद की. कई बार, गेंद थोड़ी देर टिकी रही और गेंदबाजों ने भी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. उम्मीद है कि गेंद रोशनी में थोड़ी और सतह पर टिकी रहेगी. केन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel