22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशियन गेम्स 2026: क्रिकेट वापसी को लेकर हुआ बड़ा फैसला, इस देश में होगा आयोजन

Cricket in Asian Games 2026: एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने 2026 एशियाई खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की है. ये खेल जापान में सितंबर-अक्टूबर 2026 के दौरान आयोजित होंगे. क्रिकेट के साथ-साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) को भी खेलों में जगह दी गई है.

Cricket in Asian Games 2026: क्रिकेट के ओलंपिक में वापसी की चर्चाएं जोर शोर से शुरू हुईं, तो 2028 ओलंपिक में उसे शामिल भी कर लिया गया. हालांकि एथलेटिक्स के साथ दुनिया भर के बेस्ट गेम्स के साथ क्रिकेट की वापसी एक और बड़े मंच पर हो रही है. एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने मंगलवार को घोषणा की कि क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों (Asian Games 2026) के लिए शामिल कर लिया गया है, जो अगले साल सितंबर-अक्टूबर में जापान में आयोजित होंगे. OCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रेस नोट में कहा गया कि क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है.

प्रेस नोट के अनुसार, “खेल कार्यक्रम की सूची में यह नया विकास 28 अप्रैल को नागोया सिटी हॉल में आयोजित आईची-नागोया एशियाई खेल आयोजन समिति (AINAGOC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 41वीं बैठक में हुआ, जहां क्रिकेट और MMA को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई.” क्रिकेट के आयोजन स्थल को जापान के आइची प्रान्त में रखा गया है, हालांकि सटीक स्थान का अभी फैसला नहीं हुआ है. OCA ने कहा कि क्रिकेट को लेकर काफी रुचि देखी जाएगी, खासकर दक्षिण एशिया में इसकी लोकप्रियता के चलते. साथ ही, T20 फॉर्मेट को 2028 लॉस एंजेलेस ओलंपिक में भी शामिल किया गया है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ गई है. ओलंपिक में क्रिकेट की यह वापसी 1900 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार होगी, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से हराया था.

19 सितंबर 2026 से होंगे एशियन गेम्स

एशियाई खेल 2026 जापान के आइची और नागोया प्रान्तों में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) और AINAGOC जापान के नागोया में दो महत्वपूर्ण बैठकों की तैयारी कर रहे हैं, जो 2026 में होने वाले 20वें एशियाई खेलों पर केंद्रित होंगी. इन बैठकों में शामिल हैं अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही इन बैठकों में 45 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (NOCs) से जुड़े 350 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें 41 खेलों और 15,000 एथलीट्स व अधिकारियों की मेजबानी की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

भारत ने 2022 में लिया था भाग

क्रिकेट 2010, 2014 और 2022 के एशियाई खेलों में भी शामिल रहा है. 2010 में पुरुषों के क्रिकेट में बांग्लादेश ने स्वर्ण, अफगानिस्तान ने रजत और पाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता था. जबकि 2014 में श्रीलंका ने स्वर्ण, अफगानिस्तान ने रजत और बांग्लादेश ने कांस्य पदक जीता था. 2022 के संस्करण में भारत ने पहली बार भाग लिया और पुरुषों तथा महिलाओं दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पुरुषों में भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे टी20 सितारे खेले थे. अफगानिस्तान को रजत और बांग्लादेश को कांस्य मिला. महिलाओं में भारत को स्वर्ण, श्रीलंका को रजत और बांग्लादेश को कांस्य पदक मिला. वहीं महिलाओं के क्रिकेट में पाकिस्तान ने 2010 और 2014 दोनों बार स्वर्ण पदक जीता था.

इंग्लैंड की टीम में आएगा नया सलाहकार, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी के नाम पर चर्चा

संजय मांजरेकर से ‘भिड़े’ विराट के भाई विकास कोहली, बैटिंग एवरेज का हवाला देकर साधा था निशाना

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम; BCCI ने शॉर्टलिस्ट किए 35 नाम, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel