24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से भागकर शादी करना चाहते थे जसप्रीत बुमराह, पत्नी संजना ने किया बड़ा खुलासा

Sanjan Ganeshan on Wedding with Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह के अगले मैच में खेलने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर भारत के लिए जीत की स्थिति बना दी थी. अब उनकी पत्नी संजना गणेशन ने खुलासा किया है कि जसप्रीत एकाबार भागकर शादी करने वाले थे.

Sanjan Ganeshan on Wedding with Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न केवल अपने खतरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हैं, बल्कि खुद भी एक बार प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी संजना गणेशन ने खुलासा किया कि शादी से पहले बुमराह ने उनसे भागकर शादी करने की बात कही थी. बुमराह और संजना की शादी मार्च 2021 में हुई थी और दोनों की जोड़ी को क्रिकेट जगत में काफी पसंद किया जाता है. अब जब बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं, तो यह निजी किस्सा उनके फैन्स के लिए एक दिलचस्प झलक लेकर आया है. पहले टेस्ट में बुमराह ने पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है.

यह दिलचस्प किस्सा हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस’ शो के दौरान सामने आया. बुमराह इस शो में अपनी पत्नी के साथ शो में शिरकत करते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में संजना ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ जसप्रीत ने एक बार कहा कि चलो भागकर शादी करते हैं. भागोगे तो, तुम रन-अप भी नहीं लेते, मेरे साथ क्या भागोगे?” यह किस्सा अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. 

फिलहाल बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए अंग्रेज धरती पर हैं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में बुमराह ने शानदार गेंदाबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके, हालांकि दूसरी पारी में वे कोई विकेट नहीं ले सके. उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, और अगर उन्हें सही स्पोर्ट मिलता तो शायद भारत लीड्स टेस्ट में हार के नतीजे को बदल सकता था. भारतीय टीम प्रबंधन ने सीरीज की शुरुआत से ही साफ कर दिया था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. 

क्या दूसरा मैच खेलेंगे बुमराह?

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अगला मैच एजबेस्टन में खेलते हैं या नहीं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी मजाक में संजना से बुमराह को सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए मनाने की बात कही थी, लेकिन संजना के इस सवाल को बुमराह ने हंसते हुए टाल दिया था. पहले मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मैच दर मैच इस पर निर्णय लेने की बात की थी, जबकि कोच गौतम गंभीर ने भी केवल 3 मैच खेलने की बात पर जोर दिया था. अब देखना होगा कि वे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं. 

जिसने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, ICC ने उसी पर चला दिया चाबुक, जानें क्या है मामला?

टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बड़े-बड़े नाम गायब, 2026 विश्व कप की ऐसे हो रही तैयारी

विराट कोहली के पसंदीदा शॉट को उनसे भी उम्दा खेला! शाई होप के कवर ड्राइव पर फिदा दुनिया, देखें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel