23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम आतंकी हमले का असर क्रिकेट पर, भारत में नहीं किया जाएगा PSL का प्रसारण

Pahalgam Terrorist Attack: पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त तेवर अपनाए हैं. सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है. आधिकारिक प्रसारक फैनकोड ने इस लीग से जुड़े सभी क्लिप और पोस्ट हो अपने वाल से हटा दिया है.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद, लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने अपनी वेबसाइट से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की सभी सामग्री हटा दी है. यह ब्रॉडकास्टर भारत में आधिकारिक तौर पर PSL मैचों की स्ट्रीमिंग करने वाले प्लेटफॉर्म में से एक था. इसने पाकिस्तान सुपर लीग के पहले 13 मैचों का प्रसारण किया, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी शीर्ष सदस्य खेल रहे थे. कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि यह निर्णय शुक्रवार को लिया गया था. शुक्रवार की सुबह, प्लेटफ़ॉर्म पर सभी PSL सामग्री एक ‘Error’ पृष्ठ पर जा रही थी और फिर प्लेटफॉर्म पर PSL की कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं थी. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 से ज्यादा भारतीयों ने अपनी जान गंवा दी. आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिले हैं. Impact of Pahalgam terrorist attack on cricket Pakistan Super League broadcast stopped in India

भारत सरकार ने रद्द किए पाकिस्तानी वीजा

इससे पहले, कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पीएसएल के प्रसारण के लिए फैनकोड की आलोचना की थी. बुधवार को घोषित पांच उपायों के बाद अपनी प्रतिक्रिया को तेज करते हुए भारत सरकार ने पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा (जिसमें मेडिकल वीजा भी शामिल है) रद्द कर दिए हैं और फिलहाल पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा रविवार, 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे. उस देश के नागरिकों को जारी सभी मेडिकल वीजा भी केवल मंगलवार, 29 अप्रैल तक वैध होंगे.

72 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को लौटना होगा वापस

इसमें कहा गया है कि भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानियों को इन संशोधित समयसीमाओं के आधार पर अपने वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले ही देश छोड़ देना होगा. इस प्रकार, जिन पाकिस्तानियों को भारतीय वीजा जारी किया गया है उनमें से अधिकांश के पास देश छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय होगा. पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी निलंबित कर दी जाएंगी, जिसका अर्थ है कि देश के निवासियों को भारत यात्रा के लिए दस्तावेज नहीं मिलेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है.’

आतंकियों को मोदी की बड़ी चेतावनी

ये नए उपाय भारत द्वारा सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक के दौरान लिए गए कदमों की एक सीरीज की घोषणा के एक दिन बाद आए हैं. सुरक्षा मामलों पर देश की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि आतंकी हमले में शामिल आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी. भारत सरकार आगे की रणनीति तय करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें…

पहले कोयला बोला, अब अर्जुन तेंदुलकर को बता दिया भविष्य का क्रिस गेल, आखिर कहना क्या चाहते हैं योगराज सिंह

देश करा रहा आतंकी हमले और इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खेलना है आईपीएल, विश्वास के साथ कही यह बात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel