27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ पाक टीम का ऐलान, PCB ने इसको सौंपी कमान

PAK vs BAN- Pakistan T20I Team against Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है. टीम का चयन PSL 2025 में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के शेड्यूल में भी बदलवा किया गया है.

PAK vs BANPakistan T20I Team against Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. घरेलू सीरीज के लिए घोषित इस टीम में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं. पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 16 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. बाबर, रिजवान और शाहीन को बाहर किए जाने के पीछे कारण बताया गया है कि स्क्वाड का चयन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. नई टीम की कप्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर शादाब खान उपकप्तान होंगे. अनुभवी खिलाड़ी फखर जमान, हारिस रऊफ और नसीम शाह को टीम में शामिल किया गया है.

बाबर आजम का फॉर्म लगातार गिरता गया है और इसके साथ ही वह कप्तानी से भी बार-बार बाहर होते रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया. हालांकि, सिर्फ एक सीरीज के बाद बाबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फिर से व्हाइट-बॉल कप्तान बना दिया गया. वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने फिर से कप्तानी छोड़ दी, यह एक साल में उनका दूसरा इस्तीफा था. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को इस साल अपने घर में ट्राई नेशन सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज गंवाई. 

PSL 2025 का बदला शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के बाद पीसीबी को अपने प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट (पाकिस्तान सुपर लीग) के कार्यक्रम को संशोधित करना पड़ा. इसका फाइनल अब 25 मई को खेला जायेगा. पीएसएल की तारीखों के आगे बढ़ने के बाद इस टी20 श्रृंखला के आयोजन पर संदेह था. बांग्लादेश अभी यूएई के दौरे पर है. टीम को बुधवार को तीसरा और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है.

पाक-बांग्लादेश शेड्यूल अभी तय नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दुबई में मंगलवार को बांग्लादेश के अपने समकक्ष से मुलाकात की जिसके बाद कार्यक्रम में संशोधन किया गया. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहले से तय पांच की जगह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी. लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम इस महीने तीनों मैचों की मेजबानी करेगा. इन मैचों की तारीख हालांकि अभी तय नहीं की गई हैं. पिछले महीने दोनों देशों ने 25 मई से तीन जून तक पांच टी20 मैच खेलने पर सहमति जताई थी, जिसमें से पहले दो मैच फैसलाबाद में खेले जाने थे. इसके साथ ही यह माइक हेसन की पाकिस्तान टीम के साथ पहली सीरीज होगी, जो माइक हेसन के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल की शुरुआत का संकेत है.

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब.

सौतेला व्यवहार! 9 मैचों के लिए IPL 2025 में हुआ बदलाव, भड़की KKR ने लिख डाली चिट्ठी

43 की उम्र में एमएस धोनी ने रचा इतिहास, रोहित, विराट और SKY के ग्रुप में हुए शामिल

IPL 2025 के बीच शुरू हो रही नई लीग, सुरेश रैना, हर्षल गिब्स और दिलशान जैसे दिग्गज होंगे शामिल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel