PAK vs NZ, Mohammad Rizwan Statement after losing ODI Series: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में 43 रन की हार के साथ पाकिस्तान को 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की न्यूजीलैंड में एकदिवसीय प्रारूप में हार की लय भी जारी रही, जो टीम के सफेद गेंद के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल खड़े करती है. मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार पर निराशा व्यक्त करते हुए साफ कहा कि अब टीम को अतीत भूलकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की ओर देखेगी.
पाकिस्तान के लिए बेहद निराशाजनक रही. हालांकि रिजवान ने बाबर आजम की तारीफ की. बाबर ने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि टीम तीनों विभागों- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में न्यूजीलैंड से पीछे रही. रिजवान ने कहा, “हमारे लिए यह निराशाजनक सीरीज रही. बाबर ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस सीरीज में दो अर्धशतक बनाए. मैं तीनों फील्ड में न्यूजीलैंड को श्रेय देता हूं. यहां हमारे लिए परिस्थितियां कठिन हैं, लेकिन उन्होंने एशियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. अगर आप हारते हैं, तो आप इस तरह से ज्यादा कुछ नहीं कह सकते (जब उनसे पूछा गया कि क्या आज उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था). न्यूजीलैंड ने महत्वपूर्ण क्षणों में जीत हासिल की.”
न्यूजीलैंड की जीत का सबसे बड़ा कारण उनका अनुशासित खेल और अहम मौकों को भुनाना रहा. पहले मैच के शतकवीर मार्क चैपमेन और युवा तेज गेंदबाज बेन सियर्स सीरीज के हीरो रहे, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट झटके और पाकिस्तान की मध्यक्रम की कमजोरी को बखूबी उजागर किया. सियर्स की शॉर्ट गेंदों ने दोनों मैचों में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. उनके अलावा जैकब डफी ने भी उपयोगी विकेट निकाले, जबकि बल्लेबाजी में राइस मारियू और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
PAK vs NZ मैच का हाल
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित 42 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/8 का स्कोर खड़ा किया. एक समय टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन राइस मारियू (58) और ब्रेसवेल (59*) की पारियों ने स्कोरबोर्ड को गति दी. पाकिस्तान के लिए आकिफ जावेद, नसीम शाह और फहीम अशरफ ने बीच-बीच में विकेट निकाले, लेकिन आखिरी ओवरों में गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिखर गई.
जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही. ओपनर इमाम-उल-हक चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए. उनकी जगह आए उस्मान खान 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन की साझेदारी कर पारी को स्थिरता दी, लेकिन शफीक 33 रन पर आउट हो गए और इसके बाद बाबर भी 50 रन बनाकर चलते बने. यहां से पाकिस्तान की पारी बिखर गई.
रिजवान (37) और आगा सलमान (11) ने कुछ देर तक टिकने की कोशिश की, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. फहीम अशरफ (3) और पुछल्ले बल्लेबाजों का संघर्ष भी फीका रहा और पूरी टीम 40 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई. नसीम शाह ने अंत में 17 रन की तेज पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
अब लोगों को PSL से खुश करेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
रिजवान ने कहा कि टीम को अब इन हारों से सीखकर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने PSL 10 को एक बड़ा अवसर बताया और उम्मीद जताई कि घरेलू टी20 लीग में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर टीम और फैन्स को नई उम्मीद देंगे. उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज के बाद हम अतीत को पीछे छोड़ देंगे. पीएसएल हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है और उम्मीद है कि हम लोगों को खुश होने का मौका देंगे.” रिजवान ने यह भी जोड़ा कि न्यूजीलैंड की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती हैं, खासकर नई गेंद के खिलाफ, और पाकिस्तान को इन परिस्थितियों में बेहतर खेलने की जरूरत है. रिजवान ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से हमारे पास प्रतिभा है, लेकिन मैच के निर्णायक क्षणों में न्यूजीलैंड हमसे आगे रहा,”
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 11 अप्रैल से शुरू होगा. कुल मिलाकर, यह दौरा पाकिस्तान के लिए आत्मविश्लेषण का अवसर लेकर आया है. कप्तान रिजवान की इस साल 8 मैचों में 7वीं हार है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवें मैच में हार. यह साल पाकिस्तान के लिए काफी निराशाजनक रहा है, चैंपियंस ट्रॉफी में भद्द पिटने के बाद उसे न्यूजीलैंड सीरीज में टी20 और वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है.
बैट्समैन क्रीज पर और अचानक बुझ गई बत्ती, बॉलर ने गेंद भी फेंक दी, खतरनाक सीन का देखें Video
इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से हैरान हैं शेन वाटसन, कहा- वो IPL के लिए ही पैदा हुआ है
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज के बाद वनडे में क्लीन स्वीप