Pakisntan Afghanistan and UAE Tri Series Schedule: एशिया कप 2025 के आयोजन की घोषणा हो चुकी है. 10 सितंबर से इस टूर्नामेंट की दो साल बाद वापसी हो रही है. टी20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच चली तनातनी के बाद आखिरकार इस पर सहमति बनी. इस टूर्नामेंट में आठ एशियाई टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अगस्त-सितंबर में शारजाह में होने वाली एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेंगे. अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिससे इन टीमों को 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप से पहले अहम तैयारी का मौका मिलेगा.
ओपनिंग मैच में पाकिस्तान का सामना पिछले साल के टी20 विश्व कप सेमीफाइनलिस्ट अफगानिस्तान से होगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अब तक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार भिड़ चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि अफगानिस्तान दो बार विजयी रहा है. यह त्रिकोणीय सीरीज राउंड-रोबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेगी. शीर्ष दो टीमें इसके बाद फाइनल में आमने-सामने होंगी. सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) शारजाह में खेले जाएंगे.
We are thrilled to announce the T20I Tri-Series at the historic Sharjah Cricket Stadium – Action begins, 7:00pm Friday, 29 August! 🏏🏏🏆
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 1, 2025
UAE will host two iconic cricket nations Pakistan and Afghanistan in the seven-match tournament – Schedule below 👇
More details:… pic.twitter.com/8cMmfICIGi
पाकिस्तान फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है, जबकि अपने पिछले असाइनमेंट में वह बांग्लादेश से 2-1 से हार गया था. वहीं, अफगानिस्तान ने दिसंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर आखिरी बार इस फॉर्मेट में खेला था. यूएई भी मई में बांग्लादेश के खिलाफ यादगार टी20 सीरीज जीत के बाद इस टूर्नामेंट में उतर रहा है.
त्रिकोणीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम
शुक्रवार, 29 अगस्त- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
शनिवार, 30 अगस्त- यूएई बनाम पाकिस्तान, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
सोमवार, 1 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
मंगलवार, 2 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
गुरुवार, 4 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
शुक्रवार, 5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
रविवार, 7 सितंबर- फाइनल, शाम 7:00 बजे (रात 8:30 बजे IST)
(सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे.)
ये भी पढ़ें:-
इंग्लैंड को लगा झटका, पांचवें टेस्ट से बाहर हुआ राहुल का विकेट लेने वाला गेंदबाज
BCCI कैसे मापता है बॉलर्स का वर्कलोड? तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग हैं मापदंड, कोच ने किया खुलासा
कौन हैं ग्लैमरस इंफ्लुएंसर लैला फैसल? इस इंडियन क्रिकेटर के साथ डेटिंग का मचा है शोर