23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की लगी लॉटरी, एक और ICC टूर्नामेंट करेगा होस्ट, अगले महीने से शुरू होंगे मुकाबले

Pakistan Cricket Board: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान के हाथ एक और आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका है. अगले महीने से वह विश्वकप क्वालिफायर को होस्ट करेगा. आईसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2025

Pakistan Cricket Board: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान काफी उत्साहित था, क्योंकि लगभग 29 साल बाद उसे आईसीसी के किसी इवेंट के आयोजन की मेजबानी मिली थी. हालांकि भारत के दबाव के कारण उसे यह आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करना पड़ा. पाकिस्तान ने इस आयोजन के लिए लगभग 20 अरब रुपये खर्च किए, लेकिन उनकी टीम के प्रदर्शन ने सारे आयोजन पर पानी फेर दिया. हालांकि पाकिस्तान के लिए एक और खुशखबरी आ रही है. पीसीबी को आईसीसी के एक और इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार, आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर का आयोजन 9 से 19 अप्रैल के बीच पाकिस्तान के लाहौर में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित होंगे. ये सभी मैच गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (LCCA) स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें सीधे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो इस साल अक्टूबर और नवंबर में भारत में खेला जाएगा. ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025

क्वालिफायर में भाग लेने वाली टीमें

क्वालिफायर के इस छठे संस्करण में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से चार टेस्ट खेलने वाले देश हैं, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड हैं.  इन चारों टीमों को आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2023-25) में सातवें से दसवें स्थान पर रहने के कारण सीधे वर्ल्ड कप का टिकट नहीं मिला था. इसके अलावा, स्कॉटलैंड और थाईलैंड को उनकी आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग (28 अक्टूबर, 2024) में शीर्ष रैंकिंग वाली अगली दो टीमें होने के कारण क्वालिफायर में जगह मिली है. टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी और भारत में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपनी जगह पक्की करेंगी.

भारत समेत पांच टीमें पहले ही कर चुकी हैं क्वालिफाई

6 टीमों ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2023-25) में शीर्ष छह स्थानों पर रहते हुए पहले ही वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 

क्वालिफायर का कार्यक्रम

क्वालिफायर की शुरुआत 9 अप्रैल को डबल हेडर (दो मैच) से होगी. पाकिस्तान का सामना आयरलैंड से गद्दाफी स्टेडियम में होगा. तो वहीं, वेस्ट इंडीज और स्कॉटलैंड का मुकाबला LCCA स्टेडियम में होगा. 10 अप्रैल को बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मैच होगा.

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि यह टूर्नामेंट बहुत प्रतिस्पर्धात्मक होगा. उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट से वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी होगी. कुछ बड़े मुकाबले जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी. इसमें 14 अप्रैल को पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज. 18 अप्रैल को आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड (यूरोपियन क्लैश) और 19 अप्रैल को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (फाइनल लीग मैच) में आनंद आने की उम्मीद है. 

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 का पूरा कार्यक्रम

(डे मैच सुबह 09:30 बजे और डे/नाइट मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे)

दिन और तारीखमुकाबलास्थानसमय
बुधवार, 9 अप्रैलपाकिस्तान बनाम आयरलैंडगद्दाफी स्टेडियमडे मैच
वेस्ट इंडीज बनाम स्कॉटलैंडLCCAडे मैच
गुरुवार, 10 अप्रैलथाईलैंड बनाम बांग्लादेशLCCAडे मैच
शुक्रवार, 11 अप्रैलपाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंडLCCAडे मैच
आयरलैंड बनाम वेस्ट इंडीजगद्दाफी स्टेडियमडे मैच
रविवार, 13 अप्रैलस्कॉटलैंड बनाम थाईलैंडLCCAडे मैच
बांग्लादेश बनाम आयरलैंडगद्दाफी स्टेडियमडे/नाइट मैच
सोमवार, 14 अप्रैलपाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीजगद्दाफी स्टेडियमडे/नाइट मैच
मंगलवार, 15 अप्रैलथाईलैंड बनाम आयरलैंडLCCAडे मैच
स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेशगद्दाफी स्टेडियमडे/नाइट मैच
गुरुवार, 17 अप्रैलबांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीजLCCAडे मैच
पाकिस्तान बनाम थाईलैंडगद्दाफी स्टेडियमडे/नाइट मैच
शुक्रवार, 18 अप्रैलआयरलैंड बनाम स्कॉटलैंडगद्दाफी स्टेडियमडे/नाइट मैच
शनिवार, 19 अप्रैलपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशLCCAडे मैच
वेस्ट इंडीज बनाम थाईलैंडगद्दाफी स्टेडियमडे/नाइट मैच

‘MBA महाबली’ के एलन मस्क भी फैन! भारत के विस्पी खराडी ने 335 किग्रा खंभों से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

2005 में जहीर खान को स्टेडियम में मिला प्रेम प्रस्ताव, 20 साल बाद फिर बना मोमेंट, वायरल हुई तस्वीर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel