24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत के बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला बना दूसरा देश

Pakistan Cricket Team Scripts History: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की. हालांकि पाकिस्तान सीरीज पहले ही हार चुका था, लेकिन आखिरी मैच जीतकर उसने इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में 150 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है.

Pakistan Cricket Team Scripts History: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन टी20I मैचों की सीरीज का आखिरी मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की. पहले दो मुकाबलों में हार के बाद पाकिस्तान की यह पहली जीत रही. यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत है. हालांकि पाकिस्तान ने भले ही सीरीज गंवा दी, लेकिन आखिरी मैच जीतकर उसने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 150वीं जीत दर्ज कर ली है. 

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत के साथ पाकिस्तान यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. अब तक पाकिस्तान ने 264 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे 150 में जीत मिली है. टी20I में सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया ने अब तक 247 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 164 मुकाबलों में उसे जीत मिली है. इस सूची में पाकिस्तान दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है.

सबसे ज्यादा T20I जीत दर्ज करने वाली टीमें

भारत – 164 जीत (247 मैच)

पाकिस्तान – 150 जीत (264 मैच)

न्यूजीलैंड – 122 जीत (234 मैच)

ऑस्ट्रेलिया – 114 जीत (205 मैच)

दक्षिण अफ्रीका – 110 जीत (200 मैच)

इंग्लैंड – 108 जीत (207 मैच)

वेस्टइंडीज – 94 जीत (222 मैच)

श्रीलंका – 91 (206 मैच)

अफगानिस्तान – 86 (141 मैच)

बांग्लादेश – 76 (195 मैच)

तीसरे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मैच में जोरदार वापसी की. 24 जुलाई को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों पर 63 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. उनके अलावा हसन नवाज ने 17 गेंद पर 33 रन और मोहम्मद नवाज (27) ने अहम योगदान दिया.

बांग्लादेश की ढही पारी

जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 104 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान ने मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की. बांग्लादेश की पारी की शुरुआत तनजीद हसन के शून्य पर आउट होने से हुई. इसके बाद मोहम्मद नईम ने भी मात्र 10 रन का योगदान दिया. इसके अलावा, लिटन दास ने आठ रन बनाए, जबकि मेहदी हसन मिराज ने भी आठ गेंदों में 10 रन बनाए. मोहम्मद सैफुद्दीन ने निचले क्रम में 35 रन बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. 

सलमान मिर्जा का शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अहमद दानियाल, सलमान आगा और हुसैन तलत को एक-एक विकेट मिला. पाकिस्तान भले ही सीरीज हार गया हो, लेकिन टीम तीसरे टी20 मैच में जीत से उसने सम्मानजनक विदाई ली. 

ये भी पढ़ें:-

41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो

तूफानी गेंद पर पंत का स्टंप उड़ा और फिर गड़ गया, आर्चर ने सेलीब्रेशन में ऐसे मारी लात, देखें वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel