24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की हार से भारत को बड़ा फायदा, सेमीफाइनल लगभग पक्का, ऐसा बन रहा समीकरण

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद पाकिस्तान -1.20 रनरेट के साथ निचले पायदान पर है. वहीं भारत के लिए ग्रुप ए में सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब पहले से आसान हो गई है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ पाकिस्तान का नेट रन रेट भी गिरकर -1.200 हो गया, जिससे उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. वहीं, न्यूजीलैंड +1.20 नेट रनरेट के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है. भारत के पास अब अंतिम चार में जगह बनाने का सुनहरा मौका है.

कैसे आसान हुआ भारत का सेमीफाइनल तक का सफर?

भारत को अपने ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ. अगर भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान को हराने में कामयाब होता है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. पाकिस्तान की पहले ही मैच में हार ने भारत की राह को आसान कर दिया है. अगर भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार भी जाता है, तो भी बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत के दम पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. इस रणनीति के तहत भारतीय टीम के पास अंक तालिका में चार अंक हो जाएंगे, जिससे सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग तय हो जाएगी.

पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. खासकर, भारत जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए चुनौतीपूर्ण होगा. अगर पाकिस्तान भारत से हार जाता है, तो उसका सेमीफाइनल का सपना लगभग खत्म हो जाएगा. क्योंकि इस हार के बाद वह ग्रुप में नीचे के दो पायदान पर रहेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच जीतने के बाद टीम को 2 प्वाइंट्स मिलते हैं, वहीं टाई होने पर एक प्वाइंट मिलेंगे. अगर ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद टीम के प्वाइंट्स बराबर रहते हैं तो नेट रन रेट सेमीफाइनल के लिए अहम हो जाएगा. 

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल तक पहुंचना है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि भारत और बांग्लादेश अपने 3 मैचों में से 2 हार जाएं. बांग्लादेश के साथ उसका मैच 27 फरवरी को होगा, अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बेहतर रनरेट से जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन यह तभी काम कर पाएगी, यदि वह भारत को भी हरा पाए.  

ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल

टीमखेला गयाजीतहारनेट रन रेटअंक
न्यूज़ीलैंड110+1.2002
भारत00000
बांग्लादेश00000
पाकिस्तान101-1.2000

टीम इंडिया फॉर्म में, विपक्षी टीमें दबाव में

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी हुई है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा बेहतरीन लय में हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी के साथ स्पिनर्स का जाल भारत की स्ट्रेंथ है. वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज दुबई की पिच पर कहर ढाने के लिए तैयार रहेंगे. वहीं, पाकिस्तान की हार से ग्रुप ए की स्थिति भारत के पक्ष में जाती दिख रही है.

सेमीफाइनल की तस्वीर

  • भारत के लिए समीकरण– बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत सेमीफाइनल की राह पक्की कर देगी. इसके बाद केवल एक जीत चाहिए होगी. 
  • पाकिस्तान के लिए संकट– भारत से हारने पर बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड ने उसे करारी शिकस्त देकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 1 स्थान कब्जा लिया है. 
  • न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी– शुरुआती जीत से उसने मजबूत शुरुआत की है.

पाकिस्तान की हार से भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल गया है. अब रोहित शर्मा की टीम अगर शुरुआती दो मुकाबले जीत लेती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. पाकिस्तान वापसी कर पाएगा या फिर भारत टूर्नामेंट में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखेगा, इसका फैसला भी 23 फरवरी को हो जाएगा, जब क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े ‘दुश्मन’ भिड़ेंगे. 

‘हमें उम्मीद नहीं थी’, हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को समझ आया, इसको बताया कारण

IND vs BAN Live Streaming Details: भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें फ्री में कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel