Olympic 2028 Los Angeles: 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है, जहां पुरुष और महिला दोनों टी20 प्रारूपों में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, पूर्व टी20 विश्व चैम्पियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अगली ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कथित तौर पर क्वालिफिकेशन का रास्ता तय कर दिया है. आईसीसी के इस फैसले के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 2028 ओलंपिक के पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. यह फैसला जुलाई में सिंगापुर में हुई आईसीसी की एजीएम में लिया गया.
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने जुलाई में सिंगापुर में हुई अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान ओलंपिक क्वालिफिकेशन का परिदृश्य स्पष्ट कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि आईसीसी ने रीजनल क्वालिफिकेशन सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है. प्रस्ताव है कि एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका की शीर्ष रैंक वाली टीम को सीधे क्वालिफाई कराया जाए, साथ ही अमेरिका (USA) को मेज़बान होने के नाते जगह दी जाएगी. इस व्यवस्था से वेस्टइंडीज द्वीपसमूह की भागीदारी प्रभावित हो सकती है. हालांकि आईसीसी ने अभी यह आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है.
मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से ग्रेट ब्रिटेन और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका क्वालिफाई करेंगे, जबकि अमेरिका को मेजबान होने के नाते जगह मिलेगी. इसका असर कैरेबियाई टीमों की भागीदारी पर पड़ सकता है. न्यूजीलैंड, जो मौजूदा आईसीसी टी20आई रैंकिंग में चौथे स्थान पर है, ओशिनिया के अपने प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया (दूसरे स्थान पर) से पिछड़ जाएगा. पाकिस्तान (आठवें स्थान पर) और श्रीलंका (सातवें स्थान पर) को एशिया में शीर्ष पर मौजूद भारत के कारण जगह नहीं मिल पाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही आईसीसी के इस फैसले से खुश नहीं हैं. हालांकि यह प्रस्ताव अभी औपचारिक रूप से बोर्ड द्वारा मंजूर नहीं किया गया है, लेकिन इसके पलटे जाने की संभावना बेहद कम है. वहीं, मेजबान होने के बावजूद अमेरिका को भी 2028 ओलंपिक से बाहर होना पड़ सकता है अगर वह यू.एस. ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी (USOPC) से नेशनल गवर्निंग बॉडी (NGB) की मान्यता हासिल करने में विफल रहता है. ओलंपिक चार्टर के तहत खेलों में भाग लेने के लिए यह मान्यता अनिवार्य है. अमेरिका ने 2024 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई थी और ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था.
वहीं महिला टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन, हालांकि, अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के माध्यम से तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
IND vs ENG 5th Test Live: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में किसे मिलेगा मौका, पिच और मौसम का ऐसा है हाल
‘ऋषभ भैया ने मुझे…’, पंत की सलाह में कुछ खास! ध्रुव जुरेल ने आखिरी टेस्ट से पहले खोला राज