Pakistani Fan Creates Stir during IND vs ENG Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के बाद ड्रॉ हो गया. कप्तान शुभमन गिल के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी शतक जड़ते हुए 0/2 से 425/4 तक पहुंचाया. लॉर्ड्स में खेल गए तीसरे टेस्ट के उलट यह मैच अपेक्षाकृत सामान्य ही रहा. हालांकि खेल के अंतिम क्षणों के दौरान जरूर हैंडशेक विवाद नजर आाया. इसी बीच इसी टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक फैन को पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी पहनने पर सुरक्षा अधिकारियों द्वारा टोका गया.
मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखने आए इस फैन ने पाकिस्तान की हरी जर्सी पहनी हुई थी, जिसे स्टेडियम स्टाफ ने यह कहते हुए रोका कि “मैदान में उन टीमों की जर्सी पहनने की अनुमति नहीं है जो उस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रही हैं.” यह घटना स्टैंड्स में हुई जहां उसने खुद ही इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि फैन ने अपनी जर्सी उतारने या ढकने से इनकार कर दिया और कहा कि उसके आसपास बैठे किसी भी भारतीय समर्थक को इससे कोई आपत्ति नहीं है. मामला बढ़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उस व्यक्ति को थोड़ी देर के लिए दर्शक क्षेत्र से बाहर ले जाया गया, जहां उससे बातचीत की गई. बाद में उसे वापस स्टैंड्स में बैठने की अनुमति दे दी गई.
A spectator who attended the Test Match at Old Trafford was asked to cover up his Pakistan shirt.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) July 28, 2025
pic.twitter.com/iAdtXUVmpF
ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं कैसी रहीं
यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इस कदम को भेदभावपूर्ण और अनावश्यक बताया, वहीं कुछ अन्य लोगों ने स्टेडियम की नियमावली का हवाला देते हुए इसे उचित ठहराया. ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए नीति के मुताबिक, दर्शकों से अपेक्षा की जाती है कि वे केवल मैच में भाग ले रही टीमों (इस मामले में भारत और इंग्लैंड) का समर्थन करते हुए उनके परिधान पहनें.
Neelam, this isn’t a new rule- it has always been in place since the stadium was made. It’s even written on the ticket he purchased. He was politely asked to either remove or cover the jersey. His intentions appear questionable, especially given his smirk when he said, “I’m… pic.twitter.com/0YRrdty8ij
— Meru (@MeruBhaiya) July 28, 2025
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच भी मैदान से बाहर की तनातनी के चलते रद्द किया गया था. हालांकि इसके बाद एशिया कप की घोषणा कर दी गई जहां भारत पाकिस्तान 14 सितंबर के दिन मैदान में मुकाबला करने उतरेंगे. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में दो अन्य टीमों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें:-
‘उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो…’, कोच गंभीर ने कैप्टन गिल के बारे में कही बड़ी बात
‘मैं कप्तान होता तो इनको…’, जडेजा-सुंदर को शतक से रोका, भड़के अश्विन ने स्टोक्स को सुनाई खरी-खोटी
‘तुमने आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर किया’, इस खिलाड़ी की तारीफ में बिछ गए गौतम गंभीर